featured देश

शाम 4 बजे पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, अमित शाह समेत बड़े अधिकारी रहेंगे मौजूद

International Yoga Day: पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर सामने आया योग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे हाई लेवल बैठक करने वाले हैं। बैठक का एजेंडा क्या है ये अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन जानकारी के मुताबिक बैठक में चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। वहीं बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

ड्रोन अटैक को लेकर चर्चा संभव

खबर है कि इस बैठक में कई बड़े अधिकारी हिस्सा लेंगे। और जम्मू कश्मीर में एयरफोर्स बेस पर हुए ड्रोन अटैक को लेकर चर्चा होगी। बता दें कि भारत सरकार का उद्देश्य है, कि जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र का आगाज हो। इसके लिए परिसीमन पूरा होने के साथ ही चुनाव करवाए जाएं।

बैठक के बाद से आतंकी गतिविधियां तेज

याद हो कि हाल ही में पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में गुपकार दल के नेताओं के साथ बैठक की थी। और इस बैठक के बाद से ही जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसलिए बैठक में जम्मू कश्मीर में बदलते हालातों के बीच रणनीति बनाना भी इस बैठक का उद्देश्य हो सकता है।

NIA को सौंपी गई जांच

वहीं एयरफोर्स बेस पर हमले के बाद से ही जम्मू कश्मीर में सभी सुरक्षा संस्थानों को अलर्ट पर रखा गया है। हमले के मामले की जांच आधिकारिक तौर पर NIA को सौंप दी गयी है। NIA ने जम्मू कश्मीर पुलिस से इस केस में अभी तक हुई जांच के सभी दस्तावेज तलब किए।

Related posts

हिंदुत्व ब्रिगेड़ का शर्मनाक कारनामा, मस्जिदों के सामने लहराई तलवारें-भगवा झंडे

lucknow bureua

मध्यप्रदेश: नहाने के बाद तुरंत तौलिया न मिलने पर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति पर मामला दर्ज

Rahul

दूसरी बार लगातार WTC के फाइनल में पहुंचा भारत

Rahul