Breaking News featured देश

पीएम मोदी आधुनिक समय के तुगलक बन गए हैं : मनीष तिवारी

Manish tiwari पीएम मोदी आधुनिक समय के तुगलक बन गए हैं : मनीष तिवारी

नई दिल्ली। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के उस निर्णय को गरीब जनता पर वज्रपात करार दिया, जिसके तहत 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट अवैध घोषित कर दिए गए हैं। तिवारी ने इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आधुनिक समय का तुगलक करार दिया। तिवारी ने कई सारे ट्वीट में कहा कि आबादी का बड़ा हिस्सा नकदी पर निर्भर रहता है और उसे बैंकिंग सुविधा सुलभ नहीं है।

manish-tiwari

तिवारी ने कहा, मोहम्मद बिन तुगलक ने 500/1000 रुपये के नोट रद्द कर दिए। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले जाई जाएगी। तुगलक की आत्मा पुनर्जीवित हो गई है।आधुनिक समय के तुगलक ने देश की गरीब जनता पर एक वज्रपात किया है। आज का 500 रुपया 20 वर्ष पहले के 100 रुपये के बराबर है।

 

मोहम्मद बिन तुगलक मध्यकालीन भारत में एक शासक था, जो राजधानी को दिल्ली से दक्षिण में दौलताबाद स्थानांतरित करने, और मुद्रा बदलने के अपने सनकपूर्ण निर्णयों के लिए जाना जाता था। लेकिन उसका निर्णय हमेशा गलत साबित होता था। तिवारी ने कहा कि देश की 65 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है, जो करमुक्त है और नकदी पर निर्भर है। उसके पास कोई बैंकिंग सुविधा या क्रेडिट कार्ड की सुविधा नहीं है।

Related posts

संसद में आज फिर गूंजेगा सांसद ई अहमद की मौत का मुद्दा

kumari ashu

मंत्रिमंडल विस्तार समारोह पूरा, 4 मंत्रियों को मिला प्रमोशन

Pradeep sharma

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा समधन संग ‘3 पैग’ पर झूमीं तो वीडियो हो गया वायरल

mohini kushwaha