featured देश

पीएम मोदी ने की अधिक वोट करने की अपील

pm Modi 1 पीएम मोदी ने की अधिक वोट करने की अपील

पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की आज वोटिंग है। जिसे दिखते हुए तमाम नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लोगों से अधिक से अधिक वोट करने की अपील भी कर रहे हैं।

पीएम मोदी की अपील

दो दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। जहां आज वोटिंग है और मैं वहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

सीपीएम उम्मीदवार पर हमला, टीएमसी पर आरोप

पहले चरण के मतदान के बीच बंगाल में पूर्वी मिदनापुर और पश्चिमी मिदनापुर से हिंसा की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पश्चिमी मिदनापुर के एक मतदान क्षेत्र में CPM उम्मीदवार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

दिलीप घोष ने प्रशासन पर लगाया आरोप

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रशासन पर सहयोग न करने का लगाया आरोप है। दिलीप घोष ने कहा कि पहले चरण में कई सीटों पर हमारी बढ़त है। पहले-दूसरे चरण में लगभग सारी सीटें हम जीतेंगे, लेकिन प्रशासन से जिस तरह के सहयोग की उम्मीद थी वह नहीं मिल रहा है। कल रात जगह-जगह पर हिंसा हुई जिसे देखते हुए भी लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है।

भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

प. बंगाल और असम में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है, जो 10,288 मतदान बूथों पर पहरा दे रही हैं। इन बलों के अलावा रणनीतिक महत्व वाले स्थानों पर राज्य पुलिस को भी तैनात किया गया है।

असम में तीन चरणों में मतदान

असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च यानी आज है।जहां 47 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं दूसरे चरण में 1 अप्रैल और तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जिनमें बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, झारग्राम, बंदवान, बलरामपुर, गोपी बल्लभपुर,पारा, रघुनाथपुर, पोताशपुर, खेजुरी, मानबाजार, काशीपुर, कांथी साउथ, कांथी उत्रर, बगवानपुर, रामनगर, इगरा, डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, रानीबुंध, रायपुर, केशियारी, गरबेटा, नयाग्राम, बिनपुर, सालतोडा, छतना शामिल हैं।

Related posts

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

mahesh yadav

अर्जुन कपूर ने चाचा अनिल कपूर का उड़ाया मजाक, बदले में मिला करारा जवाब

Rani Naqvi

संजय अग्रवाल ने किया अपनी नई पार्टी का ऐलान

Samar Khan