featured देश

पीएम मोदी ने लाल किले की दीवार से तिरंगा फहराते हुए ‘आयुष्मान भारत योजना’ की घोषणा की.

aayushman bharat yozna 1 पीएम मोदी ने लाल किले की दीवार से तिरंगा फहराते हुए 'आयुष्मान भारत योजना' की घोषणा की.

राष्ट्रीय पर्व , 72वें ‘स्वतंत्रता दिवस’ के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पांचवीं और अपने कार्यकाल में अंतिम बार लाल किले पर तिरंगा फहराया। पीएम ने  लगभग 82 मिनट का भाषण दिया।पीएम ने अपने भाषण में ‘आयुष्मान भारत स्कीम’  समेत 2022 से पहले भारत के अंतरिक्ष में मानव मिशन,सशस्त्र बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की तीन बड़ी घोषनाएं कीं। वहीं मोदी ने 2013 के पहले की कांग्रेस सरकार के कामों की अपनी सरकार के कामों से तुलना की।मोदी ने सभी के लिए घर, सभी को विद्युत, सभी के लिए भोजन , सभी के लिए पानी, सभी के लिए स्वच्छता, सभी के लिए कौशल, सभी के लिए स्वास्थ्य, इंश्योरेंस फॉर ऑल और कनेक्टिविटी फॉर ऑल पर बल दिया।

 

aayushman bharat yozna 1 पीएम मोदी ने लाल किले की दीवार से तिरंगा फहराते हुए 'आयुष्मान भारत योजना' की घोषणा की.

 

 

72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसानों को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बातें, आप भी जाने

मैं बेसब्र हूं, क्योंकि कई देश हमसे आगे निकल चुके हैं, मैं अपने देश को उनसे आगे ले जाने के लिए बेसब्र हूं-मोदी

आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं आज सार्वजनिक रूप से कुछ स्वीकार करना चाहता हूं कि मैं बेसब्र हूं, क्योंकि कई देश हमसे आगे निकल चुके हैं। मैं अपने देश को उनसे आगे ले जाने के लिए बेसब्र हूं। मैं बेचैन हूं, क्योंकि हमारे बच्चों के विकास में कुपोषण बड़ी बाधा है।मैं व्याकुल हूं, क्योंकि देश के गरीब को हेल्थ कवर मिलना चाहिए। मैं व्यग्र हूं ताकि अपने नागरिकों को क्वालिटी ऑफ लिविंग मिले। मैं अधीर भी हूं कि ज्ञान के अधिष्ठान पर चलने वाली चौथी औद्योगिकी क्रांति की अगुआई हमारा देश है।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया है

बताते चलें कि पीएम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयुष्मान भारत योजना का ऐलान किया है।मोदी ने कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ में पहले 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल करेंगे। इसके बाद उच्च मध्यम वर्ग और मध्यमवर्ग को भी लाभ मिलेगा।पीएम ने कहा कि पांच लाख रुपए सालाना इलाज के खर्च की सुविधा हम देने वाले हैं। किसी भी व्यक्ति को यह सुविधा पाने में दिक्कत ना हो, इसलिए टेक्नोलॉजी की भूमिका महत्वपूर्ण है। टेस्टिंग शुरू हो रही है। योजना को फुलप्रूफ बनाने की कोशिश की जा रही है। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर इस अभियान को शुरू कर दिया जाएगा>

लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं-पीएम

नरेंद्र मोदी ने अवगत कराया कि आज लाल किले की प्राचीर से मैं देशवासियों को खुशखबरी सुनाना चाहता हूं। हमारा देश अंतरिक्ष की दुनिया में प्रगति करता रहा है। हमने सपना देखा है कि 2022 में आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर या उससे पहले मां भारत की कोई संतान, चाहे बेटा हो या बेटी, वह अंतरिक्ष में जाएगा। हाथ में तिरंगा लेकर जाएगा।

भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का जो परिचय कराया है

मोदी ने कहा कि आजादी के 75 साल से पहले इस सपने को पूरा करना है। भारत के वैज्ञानिकों ने मंगलयान से लेकर अब तक ताकत का जो परिचय कराया है। जब हमारा यान हिंदुस्तानी लेकर जाएगा, तब अंतरिक्ष में मानव को पहुंचाने वाले विश्व के चौथे देश बन जाएंगे।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं आज इस मंच से मेरी कुछ बहादुर बेटियों को खुशखबरी देना चाहता हूं। भारतीय सशक्त सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए नियुक्त महिला अधिकारियों को पुरुष समकक्ष अधिकारियों की तरह पारदर्शी प्रक्रिया द्वारा स्थायी कमीशन देने की घोषणा करता हूं।

maheshkumar 2 1 पीएम मोदी ने लाल किले की दीवार से तिरंगा फहराते हुए 'आयुष्मान भारत योजना' की घोषणा की.

 महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

बनारस में मोदी का रोड-शो जारी देखें तश्वीरों में कितने उत्साहित नजर आ रहे मोदी

bharatkhabar

राजस्थान की बिगड़ी सियासत को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने को तैयार कांग्रेस

Rani Naqvi

हिंदूवादी संगठन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Shailendra Singh