featured Breaking News देश

55 साल बाद भारत-बांग्लादेश का ये रेल मार्ग बहाल, PM मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन

om modi sheikh hasina 55 साल बाद भारत-बांग्लादेश का ये रेल मार्ग बहाल, PM मोदी-शेख हसीना ने किया उद्घाटन

भारत और बंगलादेश के लिये एक ऐतिहासिक दिन है. क्योंकि आज पश्चिम बंगाल के हल्दीबाड़ी और पड़ोसी बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच का रेल मार्ग शुरू हो गया है. रेल मार्ग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया है.

क्यों है ये दिन इतना खास
ये दिन इतना खास इसलिये भी हो जाता है क्योंकि भारत और बांग्लादेश के बीच 55 साल बाद फिर से रेल मार्ग खुला है. आपको बता दें कूच बिहार के हल्दीबाड़ी से उत्तरी बांग्लादेश के चिल्हाटी तक की रेल लाइन भारत और फिर पूर्वी पाकिस्तान के बीच 1965 में रेल संपर्क टूटने के बाद खराब हो गई थी.

शेख हसीना और पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हल्दीबाड़ी-चिलहटी रेल मार्ग का उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक, रेल मार्ग बहाल करने के लिए चिलहटी से हल्दीबाड़ी तक एक मालगाड़ी गई जो एनएफआर के कटिहार डिवीजन में आता है.

क्या होगा फायद ?
हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक की दूरी साढ़े चार किलोमीटर है और बांग्लादेश में चिलहटी से सीमा तक की दूरी साढ़े सात किलोमीटर के आसपास है. हल्दीबाड़ी स्टेशन का दौरा करने के बाद कहा कि इस मार्ग पर जब यात्री सेवा शुरू हो जाएगी तो लोग सिलीगुड़ी के पास स्थित जलपाईगुड़ी से कोलकाता, सात घंटे में पहुंच सकेंगे और इससे पूर्व के यात्रा समय में पांच घंटे की कमी आएगी. इस लिंक के शुरू होने से बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच कनेक्टविटी बेहतर हो सकती है. शुरुआत में इस लिंक का इस्तेमाल सामान लाने-जाने के लिए किया जाएगा, बाद में पैसेंजर सेवा शुरू हो सकती है.

भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है. वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बांग्लादेश को भरोसा दिया कि कोरोना काल में बांग्लादेश उनकी प्राथमिकताओं में है. साथ ही चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक की शुरुआत की गई, दोनों देशों ने कई MoU भी साइन किए हैं. आपको बता दें कोरोना के कारण ये वार्ता वर्चुअली आयोजित की गई है.
इस दौरान दोनों देशों की ओर से बंग बंधु के सम्मान में टिकट जारी किया गया. साथ ही महात्मा गांधी डिजिटल प्रदर्शनी की शुरुआत की गई.

 

Related posts

क्रिकेट के स्टाइलिश खिलाड़ी के नाम से मशहूर उथप्पा बना रहे हैं अपना 32वां जन्मदिन

Breaking News

यूपी के 20 जिलों में जारी यलो अलर्ट, हो सकती है भारी बारिश

Aditya Mishra

Breaking News