Breaking News featured यूपी

यूपी में रैलियों का रैला, पीएम मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी जनसभा

modi rahul यूपी में रैलियों का रैला, पीएम मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी जनसभा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को दो चरण पूरे हो चुके हैं लेकिन अभी भी पांच और सबसे अहम जिलों में वोटिंग होना बाकी। यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग 19 फरवरी को है जिसके चलते चुनावी रैलियों की शुरुआत गुरुवार से ही हो गई थी। तो वहीं आज भी राजनैतिक पार्टियों कई जिलों में जाकर वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगी।

modi rahul यूपी में रैलियों का रैला, पीएम मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी जनसभा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदोई और बाराबंरी में रैली तो वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी हरदोई के अलावा सीतापुर में रैली को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अमेठी, राजनाथ सिंह बाराबंकी, यूपी के सीएम अखिलेख यादव कन्नौज, मैनपुरी और इटावा में रैलियो कें अलवा 7 जगह जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे।

तीसरे चरण में यहां होगी वोटिंग:-

19 फरवरी को 12 जिलों की 69 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के मध्य हिस्सा का एक बड़ा भाग सूबे की राजधानी समेत आ रहा है। तीसरे चरण में फर्रखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर के नाम हैं। इसके साथ ही इन जिलों में कई नामी चेहरे भी मैदान में उतरे है जिनके भाग्य का फैसला जनता करेगी।

voting ink यूपी में रैलियों का रैला, पीएम मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी जनसभा

 

राजनीतिक समीकरण:-

सूबे की सियासत में तीसरे चरण की 69 सीटों पर राजनीतिक दलों की गणित पर जरा गौर करें तो साफ तौर पर कुछ गणित अलग तरह दिख रहा है। 2012 के विधान सभा चुनावों का आंकड़ा देखें तो सपा इस चुनावी दंगल में उसे 55 सीटें हासिल हुई थीं। वहीं विपक्षी दल बसपा को महज 6 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। वहीं बीजेपी को केवल 5 सीटें ही मिली थीं। यानी इस रण में समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन अपने प्रतिद्वन्दियों से काफी बेहतर रहा है। हांलाकि साल 2014 का रण भाजपा के लिए लोकसभी चुनाव में सभी दलों पर भारी पड़ा था। वोटों का बड़ा ध्रुवीकरण इस इलाके में दिखने को मिला था।

RAHUL MODI यूपी में रैलियों का रैला, पीएम मोदी सहित राहुल करेंगे चुनावी जनसभा

Related posts

रमसोलेपुर गांव पहुंचा यमुना का पानी, उफनाती नदी में चल रही लापरवाही वाली नाव  

Shailendra Singh

आशीष नेहरा आरसीबी के गेंदबाजी और कर्स्टन बल्लेबाजी कोच

Rani Naqvi

बीजेपी नेता के बिगड़े बोले, कांग्रेस नेता के टूकड़े-टूकड़े करने की दी धमकी

lucknow bureua