featured देश राज्य

5 नवंबर को 48 कोस के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर

modikhattar ll 5 नवंबर को 48 कोस के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर

5 नवम्बर का धर्मनगरी कुरुक्षेत्र को इंतजार है। क्योंकि 5 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 नवंबर को ऑनलाइन प्रणाली से कुरुक्षेत्र 48 कोस के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे। 48 कोस के धार्मिक स्थलों पर प्रधानमंत्री का संवाद सुनने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुरुक्षेत्र के स्थानेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कार्यक्रम होगा। महंत बंसीपुरी महाराज के मार्गदर्शन में कार्यक्रम होगा।

वहीं देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 नवम्बर को ऑनलाइन प्रणाली से कुरुक्षेत्र 48 कोस के धार्मिक स्थलों से जुड़ेंगे और इसके लिए सभी तीर्थों पर व्यवस्था की जाएगी। ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद सभी संत समाज के लोग और श्रद्धालु सुन सके। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी संत समाज के इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम मंहत बंसी पुरी महाराज के मार्गदर्शन में होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऑनलाइन प्रणाली से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं इस कार्यक्रम से जुड़े रहेंगे।

बता दें कि इस कार्यक्रम में 48 कोस के तीर्थों के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिरों का भ्रमण करने के लिए संत समाज के महान लोग 5 नवंबर को धर्मनगरी कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर पहुंच रहे हैं। यह कार्यक्रम श्री स्थाण्वीश्वर महादेव मंदिर से शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री महंत बंसीपुरी जी महाराज तथा संत समाज के सभी लोगों से ऑनलाइन प्रणाली से वार्तालाप करेंगे।

Related posts

जनता की समस्याओं का मौके पर ही हो निस्तारण: सीएम तीरथ

Saurabh

राज्यपाल लालजी टंडन ने राजभवन में राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये अवार्ड

Trinath Mishra

ईवीएम और वीवीपैट से छेड़छाड़ संभव नहीं, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त

bharatkhabar