featured Breaking News देश राज्य

गुजरात में छठी बार बीजेपी सरकार, विजय रूपाणी के मंत्रीमंडल ने ली शपथ

sapath 02 गुजरात में छठी बार बीजेपी सरकार, विजय रूपाणी के मंत्रीमंडल ने ली शपथ

अहमदाबाद। गुजरात में मंगलवार को बाजेपी सरकार के 18 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा पार्टी के सभी बड़े नेता गांधी नगर पहुंच गए है। साथ नीतीश कुमार भी समरोह में शामल रहे विजय रुपाणी दूसरी बार गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लें रहे हैं। विजय रुपाणी के साथ 18 मंत्री शपथ ले रहे हैं। इसमें उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल के अलावा मंत्रिमंडल में कौशिक पटेल, सौरभ पटेल, आरसी फड़डू, बाबू पोखरिया भूपेंद्र चुडासमा, गणपत वसावा, प्रदीप सिंह जडेजा, दिलीप ठाकोर, कुमार कनानी, रमण पाटकर, जयेश रादडिया, परबत पटेल, ईश्वर परमार, ईश्वर पटेल, विभावरी दवे और बचुभाई खाबड़ मंत्रिमडल में शामिल हो सकते हैं।

gujrat
gujrat
  • गुजरात में छठी बार बीजेपी सरकार, विजय रूपाणी दूसरी बार ले रहे शपथ
  • विजय रूपाणी ने ली शपथ, पीएम के माने जाते हैं सबसे विश्वास पात्र
  • दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ
  • नीतीन पटेल ने ली शपथ, पाटीदार समुह में जबरदस्त पकड़
  • जमीन से जुड़े नेता की है छवि
  • नितिन पटेल ने उप मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ
  • आर सी फालडु ने ली मंत्री पद की शपथ
  • जामनगर दक्षिण से चुनाव जीते
  • भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • कौशिक पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ
  • अमित शाह के कारोबारियों में कौशिक पटेल का नाम
  • सौरभ पटेल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
  • अंबानी परिवार के रिश्तेदार, बोटाद विधानसभा से जीते
  • गणपत वसावा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • गुजरात सरकार में पगले मंत्री रह चुके हैं, सूरत के मंगरोल सीट से जीते
  • जयेश रादड़िया ने ली मंत्री पद की शपथ, सौराष्ट्र के ज्तपुर से जीते
  • दिलीप ठाकुर ने ली मंत्री पद की शपथ, चाणस्मा सीट से जीते चुनाव
  • ईश्वर भाई परमार ने ली मंत्री पद की शपथ, सूरत की बारडोली सीट से जीते
  • प्रदीप सिंह जडेजा ने ली मंत्री पद की शपथ, अहमदाबाद की वात्वा सीट से जीते
  • परबत भाई पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ, थारड सीट से जाते
  • पुरूषोत्तम सोलंकी ने ली मंत्री पद की शपथ
  • जयद्रथ सिंह परमार ने ली मंत्री पद की शपथ, हलोल विधान सभा से शानदार जीते
  • ईश्वर सिंह पटेल ने ली मंत्री पद की शपथ, अंकलेश्वर से चुनाव जीते
  • वासणभाई गोपालभाई ने ली मंत्री पद की शपथ, कच्छ की अंजार सीट से चुनाव जीते
  • विभावरी दवे ने ली मंत्री पद की शपथ, भावनगर पूर्व सीट से चुनी गई विधायक
  • रमनलाल नानूभाई ने ली मंत्री पद की शपथ, उंबरगांव से जीता चुनाव
  • किशोर कनानी ने ली राज्य मंत्री पद की शपथ, वरच्छा सीट से जीते चुनाव

Related posts

मेट्रो यात्रियों के लिए जारी किया गया स्मार्ट कार्ड, जानें आप कैसे उठा पाएंगे इसका लाभ

Trinath Mishra

कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत 29 व 30 अप्रैल वाराणसी बंद

sushil kumar

मणिपुर में पिछले 24 घंटे से झड़प जारी, 3 की मौत, भीड़ ने रास्ते किए जाम

Rahul