Breaking News featured देश

पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा जरुर डालें वोट

modi amit shah पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा जरुर डालें वोट

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जनपदों की 53 सीटों के लिए गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। कुछ स्थानों पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान प्रभावित हुआ है, अधिकारी इसे दुरूस्त करने में जुटे हुए हैं। वहीं महोबा व रायबरेली में हुई फायरिंग में कई जख्मी हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने जनता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।

modi amit shah पीएम मोदी और अमित शाह ने कहा जरुर डालें वोट

पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है। मेरी अपील है कि सभी मतदाता अपने मत के अधिकार को प्रयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाएं।

 

वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी ट्वीट में कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के चौथे चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।

 

चौथे चरण में रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर जनपद में मतदान चल रहा है। इन सभी जगहों पर शाम सात बजे तक मतदान जारी रहेगा। इस चरण में कुल 680 प्रत्याशी हैं।

Related posts

बाढ़ और भारी बारिश ने देश के कई राज्यों में मचाई तबाही,केरल में 26 लोगों की मौत

rituraj

राज्यसभा में अब से नहीं दिखेंगे कई चेहरे, 72 सांसदों का कार्यकाल खत्म, पीएम मोदी बोले- खलेगी कमी

Neetu Rajbhar

शिक्षा के अधिकार अधिनियम को लेकर सीएम आवास का घेराव 31 को

Rani Naqvi