featured देश

‘मन की बात’ में बोले PM मोदी, VIP कल्चर लोगों में करता है नफरत पैदा

pm modi man ki baat1 'मन की बात' में बोले PM मोदी, VIP कल्चर लोगों में करता है नफरत पैदा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31वीं बार मन की बात की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो और दूरदर्शन पर किया जाएगा। इस बार पीएम मोदी ने हाल ही में वीआईपी कल्चर को खत्म किए जाने के मुद्दे को उठाया। साथ ही कहा कि कल्चर से लोगों के मन में काफी आक्रोश था। न्यू इंडिया के अंतर्गत वीआईपी की जगह ईपीआई यानि कि एवरी पर्सन इज इंपॉर्टेंट को अपनाए।

pm modi man ki baat1 'मन की बात' में बोले PM मोदी, VIP कल्चर लोगों में करता है नफरत पैदा

पीएम मोदी के मन की बात की खास बातें:-

  • सबका साथ सबका विकास बढ़ने का मंत्र
  • मोदी ने कहा श्रम ही शिव है
  • कुछ दिन बाद हम लोग बुद्ध पूर्णिमा मना रहे है
  • श्रमिकों को बाबा साहब ने दिलाया सम्मान
  • श्रमिकों के लिए बाबा साहब का योगदान काफी बड़ा
  • 1 मई को श्रमिक दिवस मनाया जाता है
  • इस अवसर पर भारत सरकार एक स्टाम्प भी रिलीज कर रही है
  • संत रामनुर्जाना चार्य की जयंती कल मना रहे है
  • न्यू इंडिया में वीवीआईपी जगह ईपीआई का महत्व
  • दिमाग से भी लालबत्ती जानी चाहिए
  • ईपीआई का मतलब एवरी पर्सन इज इंपार्टेंट
  • वीवीआईपी की जगह ईपीआई का इस्तेमाल करे
  • वीवीआईपी कल्चर सामान्य लोग पसंद नहीं करते
  • कितना बड़ा कोई भी व्यकित हो अब वो लालबत्ती नहीं लगा सकेगा
  • वीवीआईपी से देश में आक्रोश का माहौल
  • वीवीआईपी कल्चर पर अब नहीं दिखेगा
  • अपना एक्सीरियंस इनक्रेडिबल इंडिया पर शेयर करें
  • कई भी जाए और तीन -चार दिन रुके
  • दुनिया को देखने से बहुत कुछ नया करने और सीखने को मिलता है
  • ऑउट ऑफ बॉक्स सोचे और करें युवा
  • देख की विवधता को जानें युवा
  • छुट्टियों  में तैराकी और कार ड्राइविंग सीखे
  • कहीं युवा पीढ़ी रोबोट तो बनती नहीं जा रही
  • जंगलों में जाए और कैंप में शामिल हो
  • बिना पैसा लिए दुनिया के वचिंतो के पास पहुंचे
  • नए और सकारात्मक प्रयोग करें
  • एक ही घर में तकनीक ने दूरियां बढ़ाई
  • लेकिन उसके दुष्परिणाम भी देखने को मिले
  • टेक्नोलॉजी दूरियां कम करने के लिए आई
  • 24 घंटे की यात्रा का अनुभव ले युवा
  • बिना रिजर्वेशन रेलवे के सेकेंड क्लास में सफर करें
  • अगर एक बार जाएंगे तो बार-बार जाने का मन करेगा
  • शाम के समय गरीब बालको के साथ खेले
  • नई तकनीक सीखें युवा
  • नए प्लेसेज पर जाएं
  • छुट्टियों का सही उपयोग करें
  • कई युवा आरामदायक जिंदगी जीना पसंद करते हैं
  • अब परीक्षाएं खत्म हो चुकी होंगी लेकिन वकेशन कैसा जाए इस पर विचार करे
  • मई-जून की गर्मी मार्च-अप्रैल में देखने को मिली
  • पशु-पक्षियों से लगाव आनंद की अनुभूति
  • बच्चे पक्षियों की ज्यादा चिंता करते हैं
  • मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है
  • जलवायु परिवर्तन आज की बड़ी समस्या
  • जलवायु परिवर्तन आज रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल
  • 2022 तक देश को आगे ले जाने का संकल्प लें
  • इन दोनों राज्यों को बहुत-बहुत धन्यवाद
  • गुजरात और महाराष्ट्र की धरती ने कई महापुरुष दिए हैं
  • गुजरात-महाराष्ट्र का स्थापना दिवस एक मई को
  • कई लोग खाना बर्बाद होने को बचाने में जुटे
  • अनुभव के आधार पर मिलती है राय
  • कर्मयोगियों  के सुझाव पर धन्यवाद
  • आम लोगों के सुझाव सामान्य नहीं

Related posts

कोरोना काल का एक साल पूरा, लगा था लॉकडाउन, थम गया था देश, क्या फिर से वही होगा हाल?

Saurabh

नहीं थम रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, आज फिर हुआ इज़ाफा, मुंबई में पेट्रोल 90 के पार

mahesh yadav

मतदाताओं से बोले बीजेपी प्रत्याशी, हिंदू हो तो बीजेपी को मुसलमान हो तो कांग्रेस को वोट दो

Breaking News