featured देश राज्य

वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने किया लोगों को संबोधित, जाने क्या कुछ कहा

pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार के पीएम मोदी ने यहां शौचालयों की नीव रखकर स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। साथ पीएम मोदी ने यहां आरोग्य पशु मेले का उद्घाटन भी किया। इसके साथ ही पीएम यहां किसानं की जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम के एस दौरे पर उनके साथ राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी यूपी सरकार की कर्जमाफी योजना के तहत कुछ किसानों को सर्टिफिकेट भी वितरित करेंगे।

pm modi
pm modi
  • वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी ने किया लोगों को संबोधित
  • हमारे लिए दल से बड़ा देश है: पीएम मोदी
  • पशुओं के लिए नहीं किया गया था अब तक कोई काम
  • दूध के दाम से किसानों की जिंदगी सुधरी
  • हम वोट के हिसाब से काम नहीं करते
  • वोट बैंक के लिए काम करना कुछ लोगों का स्वभाव
  • पशु वोट नहीं दे सकते इसलिए दूसरी पार्टियों का इन पर ध्यान नहीं गया
  • पांस साल में संकल्प को सिद्ध करें
  • किसानों की आय को दो गुना करने का संकल्प
  • हर किसी को गंदगी से नफरत, स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी
  • जितनी सफाई होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है
  • स्वच्छता से बिमारी का पैसा बच जाता है
  • स्वच्छता आरोग्य के लिए जरूरी
  • घर में शौचालय होने से दवा का खर्च बचता है
  • शौचालयों को इज्जतघर लिखा
  • इज्जतघर में ही मां बेटियों की इज्जत बनी रहेगीॉ
  • गरीबों को छत देने का बीड़ा उठाया
  • 2022 तक गरीबों को छत देंगे
  • करोड़ों घर बनाने से मिलेंगे रोजगार के अवसर
  • यूरोप देश जितने घर बनाने हैं
  • प्रधानमंत्री मुश्किल काम नहीं करेगा तो कौन करेगा
  • देश में बदलाव के लिए योजनाएं लाए
  • काशी में एलईडी की वजह से बिल कम हुए
  • एलईडी की वजह से देश में सवा सौ करोड़ रूपए बचे
  • हमने इमानदारी का अभियान चलाया है
  • इमानदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है

Related posts

परीक्षा परिणामों से मिली बड़ी राहत, दसवीं में 79 फीसदी छात्र हुए सफल, जानें डिटेल्स

bharatkhabar

इंडिया बनाम भारत याचिका पर SC  ने किया सुनवाई से इंकार

Rani Naqvi

एक दिन स्थिर रहने के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का भाव

Hemant Jaiman