Breaking News featured देश

पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज करेंगे संबोधित

संयुक्त राष्ट्र महासभा

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की वार्षिक बैठक चल रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे) महासभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए इस महासभा को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में पीएम मोदी वैश्विक आतंकवाद पर बोल सकते हैं। पीएम मोदी इस मुद्दे पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिश कर सकते हैं। इसके अलावा कोरोना वायरस से लड़ने में भारत की भूमिका और उपलब्धि की इस महासभा में चर्चा कर सकते है। PMO ने इस संबंध ट्वीट कर पीएम के संबोधन की जानकारी दी हैं।

पीएम इमरान ने उठाया कश्मीर का मुद्दा

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 75वें सत्र में पीएम मोदी आज इस मंच से संयुक्त राष्ट्र में सुधार की भी बात भी कह सकते है। बता दें कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने 25 सितंबर को अपने संबोधन में भारत पर टिप्पणी की थी। इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रतिनिधि ने वॉक आउट कर दिया। पीएम इमरान खान ने हर बार तरह इस बार भी कश्मीर का मुद्दा उठाया और पीएम मोदी पर निजी टिप्पणी की।

भारत ने दिया करारा जवाब

भारत की तरफ से इमरान खान के आरोपों का UN में करारा जवाब दिया हैं। संयुक्त राष्ट्र मिशन में भारत के फर्स्ट सेक्रेटरी सेंथिल कुमार ने आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की नर्सरी और एपिसेंटर हैं। सेंथिल कुमार ने कहा कि “पाकिस्तान हमारे देश के खिलाफ हर अवसर का इस्तेमाल ऐसे अनर्गल आरोप लगाने के लिए करता हैं। इससे उसकी नकारात्मकता सामने आती हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकारी खजाने से आतंकवाद को सींचता रहा है और आज भी यह ऐसे ही जारी हैं।

Related posts

स्वामी नारायण छपिया मंदिर को पर्यटन स्थलों की सूची में किया गया शुमार

mohini kushwaha

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के जरिये किया जा रहा वोट देने की अपील

Trinath Mishra

सुब्रमण्यम स्वामी ने फिर फोड़ा अरविंद सुब्रमण्यन पर ट्वीट बम !

bharatkhabar