featured

सबका साथ सबका हो विकास यही है हमारा उद्देश्य-PM मोदी

modi live सबका साथ सबका हो विकास यही है हमारा उद्देश्य-PM मोदी

नई दिल्ली। देश वासियों के धैर्य से इस पूरे प्रकरण पर एक यज्ञ सुधि रूप से चला। कालाधन को रोकने और खत्म करने के इस यज्ञ में देश वासियों ने जो योगदान दिया है । उसके लिए धन्यवाद। देश के करोड़ों देशवासी इस गंदगी से निकलना चाह रहे थे।

modi live 2 सबका साथ सबका हो विकास यही है हमारा उद्देश्य-PM मोदी

  • हर लड़ाई में देशवासियों ने दिया सहयोग
  •  देशवासियों के धैर्य से सफल हुआ ये बड़ा यज्ञ
  • ऐसी घुटन से निकलना चाहते थे देशवासी
  • देशवासियों के लिए ये कष्ट त्याग की एक बड़ी मिशाल रहा है
  • जल्द ही बैंकिग व्यवस्था को जल्द ही सामान्य किया जायेगा
  • देश वासियों ने मुझे इस कार्य के लिए बहुत सराहा है
  • बडे नोट मंहगाई बढ़ा रहे थे, और ये नोट कालेधन को बढ़ावा दे रहे थे
  • बड़े नोट गरीबों का हक मार रहे थे
  •  देश के सिर्फ 24 लाख लोग ये स्वीकारते है कि उनकी आय 10 लाख से ज्यादा है
  • ईमानदारों की मुश्किलें कम करना हमारी प्राथमिकता है
  • बेइमानों के ऊपर नकेल कसना जरूरी है
  • अर्थव्यवस्था की धारा में जो धन बाहर था वो इससे वापस आ गया है
  •  कालाधन सरकार के लिए नासूर बन गया था
  • बैंककर्मियों ने सराहनीय कार्य किया-
  • अब गरीबों के लिए काम करे बैंक
  • सबका साथ और सबका विकास हम लाकर रहेंगे-
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो नई स्कीम बनाई गई है
  • निम्नमध्यम वर्ग के लोगों और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा कम ब्याज पर कर्ज
  • 9 लाख पर 4 प्रतिशत ब्याज की दर देय होगा ब्याज
  • 12 लाख पर 3 प्रतिशत ब्याज की दर देय होगा ब्याज
  • किसानों के लिए दिया तोहफा, किसान क्रेडिट कॉर्ड बनेगा रूपये कार्ड
  • छोटे कारोबारियों के लोन का एमाउंट बढ़ा अब मिलेगा 2 करोड़ का लोन
  • गर्भवती महिलाओं को सरकार देगी 6000 की मदद
  • छोटे कारोबारियों के क्रेडिट सीमा बढ़कर हुई 25%
  • 7.5 लाख रूपये जमा करने पर वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 8% ब्याज
  • लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ कराने पर होनी चाहिए बहस
  • भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सभी के सहयोग से ये लड़ाई जारी रहेगी

Related posts

उर्वशी रौतेला ने लगाया 24 कैरेट सोने का आई शैडो, अरब फैशन वीक में आईं नजर

Hemant Jaiman

सिख विरोधी दंगों से संबंधित कांग्रेस के पूर्व नेता सज्जन कुमार ने किया अदालत में समर्पण

Rani Naqvi

किसान की पिटाई पर शिवराज सरकार ने लिया सख़्त फैसला, कमलनाथ ने घेरा

Rani Naqvi