featured यूपी

International Yoga Day: पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर सामने आया योग

International Yoga Day: पीएम बोले- कोरोना से लड़ाई में उम्मीद की किरण बनकर सामने आया योग

लखनऊः आज विश्व सांतवा अंतराष्ट्रीय योगा दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना से त्राहिमाम कर रहा है तो लोगों के बीच योग एक नई किरण के रूप में उभर कर सामने आया।

उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से दुनिया सहित भारत में बड़े स्तर पर सार्वजनिक भले ही आयोजित न हुए हो लेकिन योग दिवस के प्रति लोगो का उत्साह जरा भी कम नहीं हुआ है। बता दें कि इस साल ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ की थीम के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के अन्य हिस्सों में कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि जब दुनिया में कोरोना वायरस ने दस्तक दी तो दुनिया का कोई देश साधनों से, सामर्थ्य से और मानसिक रूप से तैयार नहीं था। ऐसे में योग आत्मबल लोगो के लिए बड़ा उपयोगी बना। योग ने लोगों को उम्मीद दी कि हम इस बीमारी से लड़ सकते हैं।

गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ट्वीट कर इस साल की होने वाली योग थीम का जिक्र किया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया था कि वह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस को संबोधित करेंगे।

Related posts

दिल्ली: दक्षिण दिल्ली में स्थित मकबरा रातों रात बना शिव मंदिर

lucknow bureua

चुनाव से पहले पेड न्यूज से सतर्क रहें: मनोहर पर्रिकर

bharatkhabar

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, शराब पर लगेगा गौवंश सरचार्ज

mohini kushwaha