featured देश राज्य

पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों को किया संबोधित, जाने क्या कहा

10 49 पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों को किया संबोधित, जाने क्या कहा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित है। हमने तय किया है कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है, किसानों को साथ लेकर आगे चलना, सरकार की पुरानी नीतियों को बदलकर आगे बढ़ना है। आगे उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, वे हमें भोजन देते हैं, पशुओं को चारा देते हैं और सभी उद्योगों को कच्ची सामग्री देते हैं। देश की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने का पूरा श्रेय हमारे किसान भाइयों और बहनों को जाता है।

 

10 49 पीएम मोदी ने नमो ऐप के जरिए देश भर के किसानों को किया संबोधित, जाने क्या कहा

 

बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि जब हमने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही तो बहुत से लोगों ने इसका मजाक बनाया है. मगर हमें किसानों पर भरोसा था. मुझे पता था कि अगर उनके लिए कुछ अच्छा किया जाए तो देश के किसान कुछ जोखिम उठाने के लिए भी तैयार है. किसानों को साथ लेकर आगे चलने की दिशा में लगातार सरकार काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने कृषि के लिए बजट 1,21,000 करोड़ से बढ़ाकर 2,12,000 करोड़ किया है. हमने बजट में ऐलान किया कि एमएसपी की लागत का कम से कम डेढ़ गुणा किया जाए.

वही आगे पीएम मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की आय दीगुनी करने के लिए इन चार बिंदुओं पर काम कर रही है। जिससे किसानों की आय में काफी लाभ होगा। किसानों को कच्चे माल पर जो लागत आती है, वह कम से कम कैसे हो। इसके बाद किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य कैसे मिले। इसके साथ ही उपज की बर्बादी को कैसे रूका जाए। वहीं किसानी के उपरांत किसानों की आमदनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बहाल हो।

ऐसे किया पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित

पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों के पैसों और उनके हक का बिचौलिए हकमारी नहीं कर सकते हैं। हर खेत को पानी मिले इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है। किसानों के फसल में किसी तरह का जोखिम न हो इसके लिए बीमा योजना है। किसानों के उपज को सही कीमत मिले, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की गई। पहले खाद लेने के लिए लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी, मगर अब ऐसा नहीं होता है। अब आसानी से लोगों को यूरिआ मिल रहा है। पीएम मोदी ने इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुई हिंसा को लेकर इशारों-इशारों में कांग्रेस पर निशाना साधा।

साथ ही किसान कल्याण के लिए सरकार पूरी योजना के साथ काम कर रही है। बोआई से पहले किसान जान जाए कि किस मिट्टी पर कौन सी फसल उगाई जाए। इसके लिए सोअल बीमा योजना हमने शुरू की है, ताकि उनका पैसा बर्बाद न हो। उन्होंने कहा कि पिछले सत्तर साल के इतिहास में किसानों ने उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। देश के किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिले, इसके लिए सरकार ने तय किया है कि अधिसूचित फसलों के लिए MSP उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना घोषित किया जाएगा।

Related posts

आतंकवादियों की वुल्फ अटैक की चाल भारत पर नहीं करेगी काम, ये है वजह

Rani Naqvi

लखनऊः कैब चालक पिटाई मामले में पुलिस पर गिरी गाज, तीन पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Shailendra Singh

अल्मोड़ा: भारी बारिश का अलर्ट जारी, प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

pratiyush chaubey