featured देश यूपी राज्य

PM मोदी ने मगहर जाकर कबीर अकादमी का किया शिलान्यास

modi mm PM मोदी ने मगहर जाकर कबीर अकादमी का किया शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के संत कबीर की नगरी, संत कबीर नगर में पहुंचे। पीएम ने संत कबीर नगर के मगहर पहुंच कर समाधि पर चादर चढ़ाकर सबसे पहले कबीर को नमन किया।

 

modi mm PM मोदी ने मगहर जाकर कबीर अकादमी का किया शिलान्यास

संत कबीर के 620वां जन्म दिन है। PM मोदी ने कबीर अकादमी के मॉडल का निरीक्षण किया

मालूम हो कि आज संत कबीर के 620वां प्रकाट्य  दिवस है। PM मोदी ने कबीर अकादमी के मॉडल का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने यहां पर ‘संत कबीर अकादमी’ का शिलान्या किया। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस मौके में प्रधानमंत्री के साथ नजर आए। गौरतलब है कि भाजपा इस कार्यक्रम को 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत मान रही है।

LIVE: इमरजेंसी लगाने वाले और विरोध करने वाले साथ आए

गोरखपुर में भारी बारिश के कारण अंतिम समय में परिवर्तन किया गया है

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को गोरखपुर में भारी बारिश के कारण अंतिम समय में परिवर्तन किया गया है।आपको बता दें कि पीएम के दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मगहर जाकर पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया था। उसी दौरान योगी कबीर की मजार भी गए थे।मुख्यमंत्री के मजार पहुंचने पर वहां के संरक्षक ने योगी को कबीर की टोपी पहनानी चाही थी। मुख्यमंत्री ने ने टोपी पहनने से साफ इनकार कर दिया था।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

शूटिंग के दौरान पूरी चाल शांत हो जाती थी: गधूल फिल्‍म के निर्देशक गणेश शेलर

Trinath Mishra

त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश के शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

mahesh yadav

दुनिया को कोरोना में उलझाकर चीन ने बनाया नया रिकॉर्ड, चीन के इस कारनामें ने उड़ाए होश..

Mamta Gautam