Breaking News featured देश

पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

Daqe9hgX0AIHZBq पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 26 अलिपुर रोड़ पर स्थित आवास को राष्ट्र को समर्पित किया। पीएम ने इस आवास को अंबेडकर मेमोरियल के रूप में देश को समर्पित किया है। बता दें कि 26 अलीपुर में ही बाबा साहेब ने अपनी अंतिम सांस ली थी और कल 14 अप्रैल को उनकी जयंती हैं। इससे पहले पीएम मोदी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। पीएम मेमेरियल का उद्घाटन करने के लिए अपनी कार से नहीं बल्कि दिल्ली मेट्रो से पहुंचे और वो भी आम लोगों के साथ सफर करके।
DaqX20NWAAACwvU पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

इस दौरान पीएम को देखने के बाद दिल्ली मेट्रो में मौजूद लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। स्‍मारक की बात करें तो ये भारत के संविधान निर्माता अम्‍बेडकर के जीवन और उनके योगदान को समर्पित है। प्रधानमंत्री ने 21 मार्च, 2016 को इसकी आधारशिला रखी थी। भारत रत्‍न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्‍बेडकर का जन्‍म मध्‍य प्रदेश में महू में 14 अप्रैल, 1891 को हुआ था और वह स्‍वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री थे। DaqXJ0HXUAAu3PL 1 पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

वह 1 नवम्बर, 1951 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने के बाद, 26, अलीपुर रोड, दिल्‍ली में सिरोही के महाराजा के घर में रहने लगे जहां उन्‍होंने 6 दिसम्‍बर, 1956 को आखिरी सांस ली और महापरिनिर्वाण प्राप्‍त किया. यहीं पर यह स्मारक बना है। इस इमारत में एक प्रदर्शनी स्‍थल, स्‍मारक, बुद्ध की प्रतिमा के साथ ध्‍यान केन्‍द्र, डॉ. अम्‍बेडकर की 12 फुट की कांस्‍य प्रतिमा है। प्रवेश द्वार पर अशोक स्‍तम्‍भ (11 मीटर ) और पीछे की तरफ ध्‍यान केन्‍द्र बनाया गया है।

DaqYNnmX0AAmr3r पीएम ने किया अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन, मेट्रो से पहुंचे अलीपुर

 

Related posts

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार तेजी, सेंसेक्स 178 अंक की बढ़त, निफ्टी 18600 पार

Rahul

चीन से ज्यादा बड़ा होगा भारत की अर्थव्यवस्था का आकार: पूर्व गवर्नर रघुराम राजन

Rani Naqvi

भूकंप से डोली उत्तराखंड की धरती, बागेश्वर में महसूस किए गए झटके

Saurabh