दुनिया भारत खबर विशेष

पीएम इमरान ने कहा सरकारी, कीमती संपत्ति बेची जाएगी

imran khan pti 1 पीएम इमरान ने कहा सरकारी, कीमती संपत्ति बेची जाएगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि सरकारी कल्याणकारी परियोजनाओं पर धन के बेहतर उपयोग के लिए कीमती सरकारी संपत्ति बेची जाएगी। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, खान ने बुधवार को विभिन्न मंत्रालयों और संघीय विभागों के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों के उपयोग को लेकर एक बैठक की।

इस बैठक के दौरान खान ने चेतावनी दी कि गैर-उपयोग की गई सरकारी स्वामित्व वाली संपत्तियों की पहचान में बाधा उत्पन्न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अतीत में सरकारी संपत्तियों का प्रभावी तरीके से इस्तेमाल न करने से आपराधिक लापरवाही सामने आई है।’

खान ने संपत्ति प्रबंधन समिति, संबंधित संघीय मंत्रालयों और प्रांतीय सरकारों को एक सप्ताह के अंदर इस तरह की संपत्ति की पहचान करने के निर्देश जारी किए, ताकि उनके उचित उपयोग पर निर्णय लागू किया जा सके।

निजीकरण आयोग के सचिव रिजवान मलिक ने कहा कि संघीय कैबिनेट के फैसलों के तहत, फरवरी से मार्च के महीनों के दौरान प्रत्येक मंत्रालय को कम से कम तीन ऐसी संपत्तियों की पहचान करने का काम सौंपा गया है। पहले चरण में विभिन्न मंत्रालयों ने अब तक 32 ऐसी संपत्तियों की पहचान की है।

 

Related posts

चीन ने रक्षा बजट में की बढ़ोतरी, सात से बढ़ाकर किया आठ फीसदी

Vijay Shrer

सीएम ने किया बाल मित्र पुलिस थाने का शुभारंभ, सुरक्षा के लिए की 1 करोड़ राहत कोष की घोषणा

Aman Sharma

व्हाइट हाउस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से क्यों छिपाता है खूफिया जानकारी?

Mamta Gautam