Breaking News featured देश राज्य

कोलार की रैली में कांग्रेस पर बरसे पीएम, बोले- कांग्रेस के अंदर छह बीमारियां

Dcu7S22XcAA8ahT कोलार की रैली में कांग्रेस पर बरसे पीएम, बोले- कांग्रेस के अंदर छह बीमारियां

कोलार। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलार में एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है। पीएम ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक के आने वाले पांच साल का भविष्य तय करेगा। आपको बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के पीएम बनने के बयान पर उनकी जमकर बखिया उधेड़ी।

पीएम ने कहा कि राहुल का बयान नामदार के अंहकार को दिखाता है। कोई कैसे अपने आप को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नामदार, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और सोना भी विदेश वाला है। पीएम बोले कि इनको गरीबी का पता नहीं है,जब हमने शौचालय बनाए तो उन्होंने कहा कि मोदी अमीरों के लिए काम करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का ये बयान कांग्रेस की आतंरिक लोकशाही की पोल खोलता है। मोदी को हटाने के लिए गठबंधन की मीटिंग चल रही है, बड़े-बड़े दिग्गजों के पैर पकड़े जा रहे हैं।Dcu7S22XcAA8ahT कोलार की रैली में कांग्रेस पर बरसे पीएम, बोले- कांग्रेस के अंदर छह बीमारियां

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है। देशभर के लोगों को कांग्रेस के कारनामों का पता चल रहा है, इसलिए देशभर से कांग्रेस को विदाई दी जा रही है। अब कांग्रेस को कर्नाटक से विदा करने की बारी है। प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की 6 बीमारियां गिनाईं और इन्हें 6-C कहा।

मोदी ने गिनाई कांग्रेस की 6 बीमारियां…

#कांग्रेस कल्चर

# कम्युनिलिज्म

# जातिवाद

# अपराध

 # भ्रष्टाचार

# कॉन्ट्रैक्टर सिस्टम

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि देशभर में जिन भी राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां से कांग्रेस साफ होती जा रही है। अब कर्नाटक से भी कांग्रेस साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति काफी गुस्सा है। PM मोदी ने रैली में कहा कि कर्नाटक हिंदुस्तान की आन-बान-शान है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में सिर्फ एक प्रधानमंत्री था और उनका एक रिमोट कंट्रोल था, लेकिन हमारी सरकार में रिमोट कंट्रोल और हाईकमान देश के 125 करोड़ लोग हैं।  कांग्रेस को जब सरकार में आती है तो वो मानती है कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।

Related posts

पीएम मोदी का विरोधियों पर प्रहार: मेरी फैसले कड़क चाय की तरह

bharatkhabar

Priyanka Gandhi in Lucknow: दुल्हन की तरह सजा कांग्रेस कार्यालय, कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

Aditya Mishra

युद्धस्तर पर हों कोरोना से लड़ने की व्यवस्थाएं : आशुतोष टंडन

sushil kumar