featured देश यूपी राज्य

अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी और पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

अटल जी के पीएम ने दी श्रृद्धांजलि.. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी और पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। सरकार उनकी जयंती को बड़े पैमाने में मना रही है। अटल जी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के डिब्रूगढ़ में सबसे लंबे रेलवे-रोड ब्रिज देश का आज उद्घाटन कर देश को समर्पित करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देश के अलग-अलग हिस्सों में सुशासन दिवस के रूप में अटल की जयंती को मना रही है।

 

अटल जी के पीएम ने दी श्रृद्धांजलि.. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी और पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर PM मोदी और पूर्व PM मनमोहन सिंह ने दी श्रद्धांजलि

इसे भी पढ़ेंःहरियाणाःग्राम सचिवालयों में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

दिल्ली में ‘सदैव अटल’ स्मृति स्थल पर खास कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी श्रद्धांजलि दी है।आपको बता दें कि ‘सदैव अटल’ स्मारक स्थल पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पंकज उधास ने भजन गाया। अटल जी की मुंहबोली बेटी नमिता भट्टाचार्य ने भी उनको पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी और कैबिनेट के कई मंत्री भी श्रद्धांजलि समारोह में शामिल हुए। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अटल बिहारी वाजयेपी को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने वीडियो में अटल की तस्वीरें, उनकी खासियत एवं राजनीतिक जीवन का जिक्र किया।

गौरतलब है कि आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेश सरकार विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। कार्यक्रम में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के अलावा कई नेता हिस्सा लेंगे। मालूम हो कि लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी का संसदीय क्षेत्र रहा है।

इसे भी पढ़ेंःकड़े विरोध के बीच टीपू सुल्तान की जयंती मना रही है कर्नाटक सरकार  

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जयंती से एक दिन पहले  अटल जी के सम्मान में 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया था। अटल बिहारी वाजपेयी का चित्र हुआ सिक्का भार में 35 ग्राम का है। सिक्के पर अंग्रेजी और हिन्दी में वाजेपयी का नाम, जन्मतिथि और निधन का दिन भी अंकित है। सिक्के के दूसरी ओर अशोक स्तंभ पर सिंह चर्तुभुज के साथ सत्यमेव जयते बना हुआ है।

महेश कुमार यादव

Related posts

मुलायम परदादा और लालू बने नाना

shipra saxena

पीएम ने दी बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं, भगवान बुद्ध का हम सब पर आशीर्वाद

lucknow bureua

उत्तराखंडःमुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गांधी जयंती पर पदयात्रा की

mahesh yadav