featured देश राज्य

PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को किया संबोधित

PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को किया संबोधित

पीएम ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सबसे पहले मैं यहां मुंबई के अस्पताल में हुए हादसे पर अपना दुख व्यक्त करता हूं। पीएम ने कहा कि मेरी मुख्यमंत्री जी से इस बारे में बात हुई है। राज्य सरकार, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद कर रही है। इस हादसे में जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी पूरी संवेदना है।

 

PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को  किया संबोधित
PM ने मुम्‍बई में रिपब्लिक टीवी सम्‍मेलन को किया संबोधित

इसे भी पढ़ेंःचीन में भी मिलने लगी डोनाल्ड ट्रंप को पहचान

रिपब्लिक टीवी को पीएम ने दी बधाई

प्रधानमंत्री ने रिपब्लिक टीवी के संबंध में बलते हुए कहा कि पत्रकार द्वारा प्रेरित, पत्रकार द्वारा संचालित, शुद्ध पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्ध, रिपल्बिक टीवी, एक-सशक्त प्रयोग है। बहुत कम समय में चैनल ने अपनी पहचान बनाई है।चैनल को सरहते हुए पीएम ने कहा कि आप सभी ने देश के जन-जन तक सही सूचनाएं पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मैं (प्रधानमंत्री) रिपब्लिक टीवी के पूरे मैनेजमेंट को, यहां काम करने वाले प्रत्येक जर्नलिस्ट को, देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्य कर रहे रिपोर्टर्स और स्ट्रिंगर्स को बधाई देता हूं। देश की दशा और दिशा पर विचार करने के लिए, इस प्रकार के आयोजन कर आप नए विचार नए समाधानों के लिए भी लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसके लिए भी आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के पहले, आजादी के दीवाने ही पत्रकारिता करते थे। पत्र-पत्रिकाएं, आजादी का बिगुल बजाती थीं। आजाद भारत में, सुखी-समृद्ध देश के लिए सकारात्मक खबरों की भी बहुत जरूरत है। देशवासियों में कुछ करने की इच्छा जगे, देश को आगे बढ़ाने की इच्छा जगे, ये बहुत आवश्यक है। जैसी स्वराज के आंदोलन की स्क्रिप्ट थी, वैसी ही सुराज्य के आंदोलन की ऊर्जा होनी चाहिए। भारत, विश्व में एक ताकत के रूप में उभरे, इसके लिए कई क्षेत्रों में हमें वैश्विक ऊंमचाई को प्राप्त करना होता है। चाहे साइंस हो, टेक्नोलॉजी हो, इनोवेशन हो, स्पोर्ट्स हो, उसी प्रकार दुनिया में भारत की आवाज बुलंद करने के लिए हमारा मीडिया भी वैश्विक पहुंच बनाए, वैश्विक पहचान बनाए, ये समय की मांग है।

इसे भी पढ़ेंःपत्रकारिता दिवस के अवसर पर गैर सरकारी सदस्यों को भी नामित किया

 

आज भारत के मीडिया वर्ल्ड को, इस चुनौती को स्वीकार करना चाहिए। Surging India, ये दो शब्द 130 करोड़ भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण हैं। ये वो फीलिंग्स हैं, वो वाइब्रेशंस हैं, जो आज पूरी दुनिया अनुभव कर रही है। समाज जीवन के हर पहलू में वो वैश्विक मंच पर अपनी सही जगह की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था हो, भारत की प्रतिभा हो, भारत की सामाजिक व्यवस्था हो, भारत के सांस्कृतिक मूल्य हों या फिर भारत की सामरिक ताकत, हर स्तर पर भारत की पहचान और मजबूत हो रही है।

Related posts

जिला पंचायत सदस्य ने उठाया किसानों का मुद्दा तो विधायक ने स्टेज से बकी गालियां, वीडियो वायरल

Aman Sharma

महाराष्ट्र सरकार: तो क्या देवेन्द्र फड़नवीस कुछ दिनों के लिये ही सीएम रहेंगे?

Trinath Mishra

पीडीपी नेता के घर आतंकियों का हमला, 4 एके-47 राइफल लेकर हुए फरार

shipra saxena