featured धर्म

आज विनायक चतुर्थी पर जानिए कैसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न, क्या है शुभ मुहूर्त

आज विनायक चतुर्थी पर जानिए कैसे करें भगवान गणेश को प्रसन्न, क्या है शुभ मुहूर्त

लखनऊ: मंगलवार को विनायक चतुर्थी है, इस दिन सभी भगवान गणेश की पूजा करते हैं। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन यह शुभ मुहूर्त आता है, प्रथम पूजनीय भगवान गणेश का विधि पूर्वक पूजन अर्चन करके सभी सुख समृद्धि की कामना करते हैं।

क्या है शुभ मुहूर्त

विनायक चतुर्थी के दिन सभी भक्त व्रत रहते हैं और गणपति की पूजा करते हैं। इसके लिए शुभ मुहूर्त दोपहर 2:46 पर होगा। हालांकि पूजन के लिए सुबह 11:04 से 1:50 तक सबसे उपयुक्त समय है। वहीं अगर चतुर्थी तिथि की बात करें तो यह 13 जुलाई सुबह 8:24 पर शुरू हो रही है, लेकिन पूजन के लिए सबसे शुभ मुहूर्त दोपहर में है।

कैसे करें पूजन

विघ्नहर्ता भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए सुबह स्नान इत्यादि करके मंदिर में धूप और दीपक जलाएं। गणपति बप्पा मोरया का उच्चारण करते हुए गंगा जल से भगवान गणेश को स्नान करवाकर, उन्हें साफ वस्त्र धारण करवाएं। इसके बाद सिंदूर का तिलक करें और मोदक का प्रसाद चढ़ाएं। भगवान गणेश को मोदक सबसे ज्यादा पसंद है, इसके बाद गणेश चालीसा और अन्य मंत्रों का उच्चारण करके पूजा को आगे बढ़ाया जा सकता है। आखिर में भगवान गणेश की आरती करें और सुख समृद्धि की कामना करें।

Related posts

बॉक्स ऑफिस पर फीका हुआ किंग ऑफ रोमांस का जादू, पीछे SRK

mohini kushwaha

इन तीन पहलुओं को लेकर हो सकती है अमेरिका और तालिबान के बीच समझौता, एक्सपर्ट ने किया इशारा

Rani Naqvi

सीएम ने दिए चाय विकास बोर्ड का मुख्यालय गैरसैंण में बनाने के निर्देश, टी-गार्डन विकसित कर किसानों को बनाया जाए सह-मालिक

Aman Sharma