featured यूपी

खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, कानपुर में शुरू हुआ खेल मैदान बनाने का काम

खेलेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया, कानपुर में शुरू हुआ खेल के मैदान बनाने का काम

कानपुर: कई दशकों से क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, टेनिस का क्रेज युवाओं के बीच बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान को बनाए जाने की एक लंबे समय से मांग रही है। उनका कहना है कि युवाओं के पास खेलने का मैदान नहीं है। उन्हें जहां भी जगह मिलती हो खेलने लग जाते हैं। मैदान की सुविधाएं नहीं होने पर वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी ठीक से नहीं कर पाते हैं।

युवाओं की इन समस्याओं को देखते हुए अब पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत खेल का मैदान बनवाने की तैयारी कर रहा है। मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी भी युवा कल्याण विभाग को सौंपी गई है।

कानपुर के 69 गांव में खेल का मैदान बनाने जा की तैयारी है। इनमें से 30 गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मैदान बनाने का काम शुरू किया जाएगा। जब यह मैदान बनकर तैयार हो जाएंगे तो युवाओं को मंगल दल की टोली हॉकी फुटबॉल समेत तमाम खेल के सामान उपलब्ध कराएगी।

Related posts

पीएम ने किया डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन, जनता और सीमा की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

lucknow bureua

कृषि बिल: रेल रोको आंदोलन से बड़ी कोयले की आपूर्ति, विद्युत संयंत्रों पर संकट

Aditya Gupta

कोरोना का नहीं दिखा असर माउंटआबू पर भारी संख्या में दिखे सैलानी, कारोबारियों में दिखाई दिया उत्साह

Trinath Mishra