वायरल

OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

uma 4 OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

नई दिल्ली। कहीं आप भी प्लास्टिक के चावल तो नही खा रहे। आपके किचन में भी कही नकली चावल तो नही हैं। सोशल मीडिया में काफी समय से प्लास्टिक के चावलों की अफवाह जोर पर हैं। इस अफवाह ने आन्ध्र प्रदेश, तेलगांना और उत्तराखंड के लोगो को डरा दिया हैं।

uma 4 OMG कही आप के किचन में भी तो नही है ये

मंगलवार को जहां तेलगांना के शख्स ने किराने की दुकान पर प्लास्टिक के चावल मिलने की शिकायत की हैं तो वहीं उत्तराखंड में भी बच्चों के कथित प्लास्टिक के चावल की बॅाल बनाकर उससे खेलने का वीडियो वायरल हो रहा हैं।

शाम तक सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने  इस दुकान पर छापा मारा और चावल के सैंपल लिए।

सोमवार रात जब काम से घर लौटे तो उन्होने देखा कि खानें में जो चावल परोसे गए हैं वह खाने लायक नही था और मसला हुआ सा लग रहा था आंध्र प्रदेश में भी फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे सोशल साइट्स पर प्लास्टिक के चावल की अफवाह ने लोगों को डरा दिया है।
आपकों बता दे कि इन नकली चावलो के खाने से पेट में दर्द और तमाम तरह के बीमारिया हो सकती हैं।

Related posts

जूते के चक्कर में फंसी ‘जॉली एलएलबी 2’

shipra saxena

कोलकाता: दुर्गा पूजा पंडाल में महिषासुर की जगह रखी महात्मा गांधी की मूर्ति, मचा बवाल, विवाद बढ़ने पर हटाया

Rahul

महिला शिक्षिका भूली मर्यादा, बनाए छात्र के साथ शारीरिक संबंध

piyush shukla