featured देश

आपके हाथ में जल्द ही आएगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट

10 rupees note 1 1 आपके हाथ में जल्द ही आएगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट

नई दिल्ली। 500 और 2000 ने नोट के बाद अब आपको जल्द ही 10 रुपये का प्लास्टिक नोट बाजार में दिखेगा। इस बात की जानकारी वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में दी। उन्होंने सदन में लिखित जवाब में कहा कि देश में सरकार ने पांच जगहों पर प्लास्टिक के बने 10 रुपये ने नोट का फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया है।

10 rupees note 1 1 आपके हाथ में जल्द ही आएगा 10 रुपये का प्लास्टिक नोट

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके लिए प्लास्टिक सब्सट्रैच खरीदे जाने मंजूरी दे दी गई है और रिजर्व बैंक को 10 रुपये के प्लास्टिक नोट छापने के बारे में बता दिया गया है। अपने जवाब में आगे लिखा कि इन नोटो को दूसरे नोटों की अपेक्षा ज्यादा समय तक चलाया जा सकता है। इस ओर दुनिया भर के बैंक नोटों की जीवन सीमा अधिक दिनों तक बढ़ाए जाने के लिए दूसरो विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। इन नोटों की औसत आयु 5 साल है और इसकी नकल करना आसान नहीं है।

बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई की तरफ से कहा गया था कि 10 रुपये का नया नोट आएगा हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी ये नोट कागज का होगा या फिर प्लास्टिक की। इस बारे में ट्वीट करते हुए आरबीआई ने बताया था कि ये नया नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 का होगा। लेकिन इसमें कई नए फीचर्स को जोड़ा है। इसके साथ ही सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा गया है। इस नोट में नंबर पैनल के इनसेट में अंग्रेजी का बड़ा एल लिखा होगा। इसके साथ ही गवर्नर के हस्ताक्षर भी होंगे।

Related posts

सीआरपीएफ हमला :19 आरोपियों के खिलाफ”एन.आई.ए”की.चार्जशीट पेश

Rajesh Vidhyarthi

मध्यप्रदेश चुनाव में उतरेगी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल ने किया ऐलान

Breaking News

आखिरकार बिहार का ये टॉपर भी निकला फरेबी, दर्ज हुई FIR

Srishti vishwakarma