featured यूपी

संचारी रोगों से बचाव के लिए लगाये पौधे

mahila संचारी रोगों से बचाव के लिए लगाये पौधे

लखनऊ। राजधानी के मोतीनगर स्थित बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज में बीते एक जुलाई से संचारी रोगों से बचाव, रोकथाम और उपचार के लिए लगातार जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में शिक्षिकाओं, महिला चिकित्सकों, स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं एवं नेत्रियों द्वारा भी छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव और उपचार तथा उनके लक्षणों के विषय में जागरुकता उदाहरणों के साथ विस्तार से बताया जा रहा है और छात्राओं की विद्यालय से लेकर घर और समाज तक सक्रिय भूमिका सुनिश्चित की जा रही है।

इसी श्रृखला में संचारी रोगों के लक्षण, उपचार और बचाव पर छात्राओं द्वारा पोस्टर बनाए गए एवं विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र सहित समस्त शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा तुलसी, लेमन ग्रास, अमृता, नीम एलोवेरा सहित तमाम प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए।

जिससे वातावरण को सुगंधित, स्वच्छ और सुरक्षित बनाया जा सके। अध्यापिकाओं से प्रेरित होते हुए विद्यालय की छात्राओं ने अपने- अपने घर में  इसी तरह के पौधों को लगाया और उसकी फोटो खींचकर विद्यालय के वाट्सअप समूह पर भेजा।

Related posts

उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

rituraj

2014 में टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आया था अफगानी, फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बन गया भारतीय

Shailendra Singh

राष्ट्रपति की 3 देशों की यात्रा में 12 समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किये गये

mahesh yadav