featured उत्तराखंड

पिथौरागढ़: संचार सुविधा से महरूम सैकड़ों गांव, सांसद अजय टम्टा का दावा जल्द मिलेगी सुविधा

Capture पिथौरागढ़: संचार सुविधा से महरूम सैकड़ों गांव, सांसद अजय टम्टा का दावा जल्द मिलेगी सुविधा

यशवंत माहर,संवाददाता, पिथौरागढ़

संचार क्रांति के इस युग में भी पहाड़ के कई दुर्गम क्षेत्र आज भी संचार सेवा की बदहाली से जूझ रहे हैं। अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र के कई दुर्गम क्षेत्र ऐसे हैं जहां आज तक टावर नहीं लग पाए हैं। खासकर चीन सीमा से लगे हुए सीमांत क्षेत्रो में लोगों को आज भी अपनों का हाल जानने के लिए काफी जदोजहद करनी पड़ती है।

jj पिथौरागढ़: संचार सुविधा से महरूम सैकड़ों गांव, सांसद अजय टम्टा का दावा जल्द मिलेगी सुविधा

‘संचार सेवा को दुरुस्त करने का काम चल रहा’

पिथौरागढ़ जिले के चीन सीमा से लगे सैकड़ों गांव आज भी संचार सुविधा से महरूम हैं। ऐसे में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट से सांसद अजय टम्टा का कहना है कि उनके संसदीय क्षेत्र में संचार सेवा को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

kk 1 पिथौरागढ़: संचार सुविधा से महरूम सैकड़ों गांव, सांसद अजय टम्टा का दावा जल्द मिलेगी सुविधा

टॉवर लगाए जा चुके हैं- सांसद

सांसद अजय टम्टा ने कहा कि पिथौरागढ़ के दुर्गम क्षेत्र गुमदेश, तल्लादेश में टॉवर लगाए जा चुके हैं। लेकिन इंटरनेट के इस युग में अच्छी इंटरनेट की कनेक्टिविटी अभी नहीं हो पाई है। जिसपर विशेष फ़ोकस किया जा रहा हैं। सांसद का दावा है कि कोरोना महामारी के नियंत्रण में आने बाद वह पूरे संसदीय क्षेत्र को संचार सेवा से शतप्रतिशत आच्छादित कर दिया जाएगा।

Related posts

यूपी में नॉनवेज खाने के शौकीन लोगों को लगा झटका, 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें , ये है वजह

Rahul

पश्चमी बंगालः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर FIR दर्ज, कहा था बम का जवाब बम से देंगे

mahesh yadav

Big News: पहाड़ों पर प्रयागराज जैसा मंजर, सरयू नदी में दर्जनों शव मिलने से सनसनी

Nitin Gupta