राजस्थान

नए साल के जश्न के लिए सजी गुलाबी नगरी, सैलानियों का लगा तांता

jaipur 1 नए साल के जश्न के लिए सजी गुलाबी नगरी, सैलानियों का लगा तांता

जयपुर। नए साल पर विदेशी पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करने के लिए राजधानी जयपुर पूरी तरह तैयार हो चुकी है। शीतकालीन अवकाश के बाद जयपुर विदेशी लोगों के साथ-साथ भारतीयों को भी अपनी ओर खींच रहा है। पिछले 2 दिनों में शहर में सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद से अब तक यहां पर 30 हजार से ज्यादा सैलानी नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंच गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि 31 दिसंबर तक यह आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच सकता है।जानकारों का कहना है कि इस साल सैलानियों की संख्या 2 लाख से ज्यादा हो जाएगी।

jaipur
नोटबंदी की नहीं दिख रहा असर

केंद्र सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले का शहर पर कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है। आंकड़ों के मुताबिक 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जो सैलानी यहां पहुंचे उनमें से महज 3 हजार ही विदेशी है बाकि 27 हजार भारतीय ही हैं।

jaipur-3

पर्टयन उद्योग की चांदी

जैसे-जैसे शहर में सैलानियों की संख्या बढ़ रही है होटलों के मालिकों ट्रेवल एजेंट और ट्यूर ऑपरेटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है। ज्यादा सैलानी को लुभाने के लिए कई तरह के आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। कई होटलों में तो खास कार्यकर्मों का भी आयोजन किया गया है।

Related posts

राजस्थान भाजपा के नए अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरएसएस को बताया बेहतरीन संगठन

Trinath Mishra

मटका से पानी पीने पर दलित युवक की पिटाई, जानें क्या है पूरा मामला

Rahul

अलवर जिले में एक ही परिवार में पांच लोगों की मौत से दहला राजस्थान

Rani Naqvi