featured देश बिहार

तस्वीर लेने पर तेजप्रताप को आया गुस्सा, पत्रकार पर निकाली भड़ास

Tej Pratap तस्वीर लेने पर तेजप्रताप को आया गुस्सा, पत्रकार पर निकाली भड़ास

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव मंगलवार को राजद के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान तस्वीर लिए जाने से नाराज हो गए और एक टीवी पत्रकार से उलझ गए। उन्होंने पत्रकार को मानहानि का मुकदमा करने तक की धमकी दे डाली। राजद के स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सहित कई नेता बैठे हुए थे। पत्रकार और छायाकार उनकी तस्वीरें ले रहे थे।

Tej Pratap

इसी दौरान मंच पर बैठे मंत्री तेजप्रताप कुछ कर रहे थे, तभी एक पत्रकार ने उनकी तस्वीर खींच ली। पत्रकार के द्वारा तस्वीर खींचे जाने पर तेजप्रताप अचानक अपना आपा खो बैठे। उन्होंने माइक पर ही कहा, “प्रेस से हैं इसलिए इज्जत कर रहे हैं। अन्यथा हम भी मानहानि का केस करेंगे।”

इसके बाद पत्रकार बाहर जाने लगे। बाद में हालांकि लालू प्रसाद ने खुद ही मान-मनौव्वल कर पत्रकारों को रोका। लालू प्रसाद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘मीडिया फ्रेंडली’ होने और संयमित रहने की सलाह दी।

(आईएएनएस)

Related posts

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार का एलान, मुल्ला हसन अखुंद प्रधानमंत्री होंगे

Saurabh

उत्तराखंडः कूड़ा निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री ने हरिद्वार नगर निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार

mahesh yadav

उत्तर प्रदेश के सभी जिले अनलॉक, नई गाइड लाइन के साथ लॉकडाउन खत्म…

Shailendra Singh