featured देश

दिल्ली IIT कैंपस में पीएचडी की छात्रा ने पंखे से लटक कर दी जान

kanpas दिल्ली IIT कैंपस में पीएचडी की छात्रा ने पंखे से लटक कर दी जान

दिल्ली। दिल्ली आईआईटी कैंपस में एक पीएचडी की छात्रा के पंखे से लटक कर जान देने का मामला सामने आया है। छात्रा ने पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि जान देने वाली मृतिका शादीशुदा थी। उसका परिवार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहता है। पीसीआर को बीते मंगलवार घटना की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

kanpas दिल्ली IIT कैंपस में पीएचडी की छात्रा ने पंखे से लटक कर दी जान

बता दें कि दिल्ली आईआईटी कैंपस में बने हॉस्टल में रह रही 28 वर्षीय मंजुला देवक वाटर रिसोर्स में रिसर्च कर रही थी। मंजुला नालंदा अपार्टमेंट के फ्लैट्स नंबर 413 में रहती थी। कहते हैं कि इस अपार्टमेंट में सिर्फ शादीशुदा छात्रों को ही रहने की इजाज़त है। मंजुला की पूरी फैमली भोपाल में रहती है। पड़ोसियों ने पुलिक को फोन कर घटना की जानकारी दी थी।

पुलिस का कहना है कि मृतिका ने पंखे से लटकर खुदकुशी की है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। उपसंभागीय मजिस्ट्रेट मामले की जांच करेंगे। मंजुला के दोस्तों और रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। मामले की छानबीन को आगे बढ़ाने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले मार्च में भी दिल्ली आईआईटी कैंपस में एक छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी। लेकिन उसे समय रहते बचा लिया गया। हालांकि, अस्पताल में उसका लंबा इलाज चला है। छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई नहीं करना चाहता था, इसलिए डिप्रेशन में था। छात्र ने विंध्याचल हॉस्टल के चौथे माले से छलांग लगा दिया था और अब मंजिला का ये दूसरा वाक्या है जो दिल्ली IIT कैंपस में खुदखुशी करने को लेकर सामने आया है।

Related posts

फिर से विवादों में घिरा भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट, पद्मावती के सेट पर तोड़फोड़

shipra saxena

फतेहाबाद में केंद्र सरकार पर अखिलेश ने साधा निशाना

kumari ashu

सोपोर में सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मददगार के साथ लश्कर-ए-ताइबा का आतंकी गिरफ्तार

Rahul