featured देश

बीफ पार्टी को लेकर पीएचडी के छात्र की पिटाई, BJP-RSS के ABVP के छात्र पर आरोप

CHANNAI बीफ पार्टी को लेकर पीएचडी के छात्र की पिटाई, BJP-RSS के ABVP के छात्र पर आरोप

चेन्नई। आईआईटी मद्रास में बीफ पार्टी करने पर पीएचडी के छात्र की जमकर पिटाई की गई है। पीएचडी के छात्र सूरज को पिटाई का आरोप बीजेपी और आरएसएस से जुड़े छात्र संगठन एबीवीपी के छात्रों पर लग रहा है। सूरज मद्रास में एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी कर रहा है। सूरज को इतने बूरी तरह पिटा गया कि उनकी आंख के पास गंभीर चोंटे आई हैं। सूरज का कसूर सिर्फ इतना थी कि वो 29 मई को होने वाली बीफ पार्टी में मुख्य आयोजकों में से एक था। सूरज की पिटाई से नाराज आईआईटी के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

CHANNAI बीफ पार्टी को लेकर पीएचडी के छात्र की पिटाई, BJP-RSS के ABVP के छात्र पर आरोप

बता दें कि सूरज आईआईटी मद्रास में अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल से जुड़े हैं। आईआईटी मद्रास में करीब 80 छात्रों के समूह ने कैंपस में ‘बीफ फेस्ट’ का आयोजन किया था। छात्रों का कहना है कि सरकार अपनी मर्जी से खाने का अधिकार छीन रही है। इन छात्रों ने पशुओं की बिक्री बैन का भी विरोध किया था। जिसको लेकर सूरज के दोस्तों ने आरोप लगाया है कि पार्टी को लेकर सूरज की ये हालत की गई। पुलिस ने मामले की जांच कर चेन्नाई पुलिस ने सूरज और मनीश नाम के छात्र पर केस गर्ज कर लिया है। वहीं आईआईटी मद्रास ने दोनों छात्रों के खिलाफ जांच बिठाई है। आईआईटी का कहना है कि जांच के बाद दोनों छात्रों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

चूंकि सूरज केरल से ताल्लुक रखते हैं इसलिए इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी कूद गए हैं। उनका कहना है कि ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिर्फ बीफ खाने की वजह से एक जवान आदमी की आंखों को चोट पहुंचाई गई है। विजयन का कहना है कि मैं इस घटना की निंदा करता हूं उन्होंने कहा कि हमारा संविधान कहता है कि हम अपनी मर्जी से कुछ भी खा सकते हैं। इसके खिलाफ असहिष्णुता संविधान के खिलाफ असहिष्णुता है। मैं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से इस घटना पर उचित कार्रवाई की मांग करूंगा। साफ है कि ये मामला अब यहीं शांत नहीं होनेवाला। इस मामले पर राजनीति गर्म हो चुकी है इसलिए बात दूर तलक जाना तय है।

Related posts

कई राज्यों में गिरी पेट्रोल-डीजल की कीमत, जाने अपने राज्य के भाव

Rani Naqvi

धरती के भगवान का कारनामा: टूटे हाथ के बजाय लगाया सही हाथ में प्लास्टर

bharatkhabar

चेहरे के भद्दे पोर्स को ऐसे करें महज 7 दिनों में बंद, साथ में पाएं ग्लोइंग स्कीन

mohini kushwaha