featured यूपी हेल्थ

पीजीआई में कोरोना जांच के लिए मारामारी,कर्मचारियों को भी इलाज के लिए हो रही दिक्कत

untitled 22 पीजीआई में कोरोना जांच के लिए मारामारी,कर्मचारियों को भी इलाज के लिए हो रही दिक्कत

लखनऊ। पीजीआई में कोरोना जांच के लिए मारामारी मची हुई है। संस्थान में इलाज के लिए कर्मचारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार पीजीआई निदेशक को इस बारे में बताया जा चुका है, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहे हैं। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि संस्थान में सिर्फ वीआईपी लोगों को ही इलाज दिया जा रहा है। कर्मचारी और आमजन सिर्फ धक्के खा रहा है। इसको लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है।

पीजीआई में रोजाना कोविड जांच के लिए कर्मचारियों को लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। गुरुवार को ही एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बहुत लंबी लाइन लगी हुई है। लोग कोरोना जांच कराने के लिए भरे हुए फार्म को लेकर एक-दूसरे पर चढ़े जा रहे हैं। इसकी वजह से संक्रमण फैलने का खतरा भी काफी है। लोगों की आपस में तीखी नोकझोंक और धक्का मुक्की भी हुई। कई कर्मचारी तो काफी देर इंतजार के बाद बिना जांच के ही लौट गए।

कर्मचारियों ने निदेशक पर लगाए आरोप

कर्मचारियों का आरोप है कि कई बार संस्थान के निदेशक को बताया जा चुका है, लेकिन व्यवस्था ध्वस्त है। कोई प्रबंधन उचित तरीके से नहीं किया जा रहा है। अफसर कमेटी बनाकर उन पर टाल दे रहे हैं, लेकिन जांच और भर्ती के लिए लगातार जद्दोजहद करनी पड़ रही है। पीजीआई कर्मचारी महासंघ और संविदा एसोसिएशन के पदाधिकारियों का साफतौर पर आरोप है कि संस्थान में सिर्फ वीआईपी लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है।

संस्थान जिन कर्मचारियों की वजह से एशिया में नाम कमाता है, उन कर्मचारियों को ही सुविधाओं के लिए अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अफसर कोरे आश्वासन देकर चलता कर देते हैं। इससे कर्मचारियों का मनोबल गिर रहा है। लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों में सुविधाएं न मिलने पर गुस्सा है।

Related posts

चुनाव लड़ने के ऐलान मात्र से ही डर गए योगी आदित्यनाथ: अमिताभ ठाकुर

Aditya Mishra

सीएम शिवराज आज करेंगे कमिश्नर-कलेक्टरों से चर्चा

Rani Naqvi

UP के कई शहरों में CAA को लेकर हो रहा विरोध-प्रदर्शन अब तक 6 लोगों की मौत

Rani Naqvi