बिज़नेस

दूसरे दिन भी पेट्रोल के दाम स्थिर, डीजल के दाम स्थिर

Petrol

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को कोई बदलाव नहीं हुआ और जबकि डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही।

रविवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में पांच पैसे, कोलकाता में सात पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में आठ पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

देश की राजधानी दिल्ली में सात नवंबर के बाद पेट्रोल के दाम में 2.31 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। बीते सात नवंबर को दिल्ली में पेट्रोल 72.60 रुपये लीटर था। देश में इस समय पेट्राल का भाव बीते एक साल से ज्यादा समय के ऊंचे स्तर पर है। दिल्ली में इससे पहले पेट्रोल का भाव 24 नवंबर 2018 को 75.25 रुपये प्रति लीटर था।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर रहा।

चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

Related posts

सस्ते हो सकते है पेट्रोल-डीजल के दाम, इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल 92 डॉलर प्रति बैरल पहुंचा

Rahul

बजट से पहले शेयर बाजार में सेंसेक्स ने पाई बढ़त

Anuradha Singh

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गिरावट

Anuradha Singh