बिज़नेस

पेट्रोल के दाम में   लगातार दूसरे दिन वृद्धि, डीजल दाम स्थिर

petrol diseal 1 पेट्रोल के दाम में   लगातार दूसरे दिन वृद्धि, डीजल दाम स्थिर

नई दिल्ली। पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन शनिवार को वृद्धि हुई जबकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते सप्ताह तकरीबन तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में आगे थोड़ी नरमी की उम्मीद की जा सकती है।

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर पांच पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर लीटर की वृद्धि हुई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 74.86 रुपये, 77.54 रुपये, 80.51 रुपये और 77.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है। हालांकि चारों महानगरों में डीजल की कीमत बिना किसी बदलाव के क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का फरवरी अनुबंध में शुक्रवार को बीते सत्र से 3.98 फीसदी लुढ़ककर 60.75 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह 22 नवंबर को ब्रेंट क्रूड का भाव 63.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

वहीं, न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट का जनवरी अनुबंध पिछले सत्र से 4.63 फीसदी फिसलकर 55.42 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ

Related posts

आज से शुरू हुई Amazon ग्रेट रिपब्लिक डे सेल, जानें किन स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट

Aman Sharma

आईफोन 7 के लांच के बाद भी एपल के राजस्व में कमी

bharatkhabar

Share Market Today: गिरावट के साथ कारोबार शेयर बाजार की शुरूआत, लाल निशान पर खुले सेंसेक्स और निफ्टी

Rahul