बिज़नेस

पेट्रोल हुआ सस्ता जानिए आज क्या रहा डीजल का हाल

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दामों में कभी राहत तो कभी आफत का दौर जारी है। नए वित्त वर्ष के पहले हफ्ते में तेल की कीमतों में राहत मिलती रही। यह राहत सोमवार को भी जारी रही और आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोईं बदलाव नहीं हुआ। रविवार को देशभर में पेट्रोल 6 पैसे और डीजल 8 पैसे सस्ता होने के बाद सोमवार को इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ। जबकि मंगलवार को पेट्रोल 5 पैसे सस्ता हुआ वहीं डीजल के दाम एक बार फिर यथावत रहे।
इसके बाद राजधानी में आज पेट्रोल 72.80 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 66.11 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 77.37 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 69.19 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 75.56 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.80 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 74.82 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.85 रुपए लीटर बिक रहा है।

Related posts

मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर आम लोगो को मिली महंगाई से दोहरी राहत

Srishti vishwakarma

Jio,Vodafone, Airtel, BSNL और Idea के सबसे सस्ते प्री-पेड प्लान्स लेकर आए हैं

Rani Naqvi

वित्‍त वर्ष 2018-19 के दौरान जीडीपी विकास दर और अधिक मजबूत हो जाएगी : नीति आयोग

Rani Naqvi