featured बिज़नेस

पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवे दिन बदलाव, पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटी

petrol 1 पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवे दिन बदलाव, पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटी

नई दिल्ली। पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवे दिन बदलाव हुआ है। सोमवार को पेट्रोल की कीमत 5 पैसे घटी है, वहीं डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। पिछले पांच दिन में दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

बता दें कि इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (16 दिसंबर 2019) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 74.69 रुपये, 80.35 रुपये, 77.35 रुपये और 77.65 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है। चारों महानगर में डीजल क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।

अगर आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करना चाहते हैं तो 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा। मतलब साफ है कि आप अगर दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल-डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा।

Related posts

रानीखेत: हरेला पर्व के अवसर पर किया गया पौधारोपण, लगाए जा रहे 4.70 लाख पौधे

pratiyush chaubey

मानहानि केस: पीएम का नाम नहीं घसीट सकते जेठमलानी

kumari ashu

मूडीज ने 2021 के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 9.6 प्रतिशत किया

Rahul