featured देश

पेट्रोल डीजल के दामों में फिर लगी आग, दिल्ली में 94 के करीब तो मुंबई में पहुंचा 100 के पार

bharat petroleum पेट्रोल डीजल के दामों में फिर लगी आग, दिल्ली में 94 के करीब तो मुंबई में पहुंचा 100 के पार

शनिवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है।

एक तरफ जहां कोरोना से लोग अभी पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लगातार आम आदमी की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है।

धीरे धीरे लगातार बढ़ रही कीमतें

नई दिल्ली में आज पेट्रोल 26 से 30 पैसे तो वहीं डीजल 28 से 31 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया।  इस बढ़ोत्तरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। गौरतलब है कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार धीरे – धीरे बढ़ोत्तरी की जा रही है।

मई महीने में इतना महंगा हुआ पेट्रोल डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे बदलती है। ऐसे में मई के महीने में ही पेट्रोल 3.59 पैसे प्रति लीटर और डीजल 4.13 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। ऐसा माना जा रहा है कि चुनावों के बाद धीरे धीरे तेल की कीमतों में बढ़ौतरी हो रही है।

ये हैं पेट्रोल डीजल के भाव

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93.94 रुपये है। वहीं एक लीटर डीजल का भाव 84.89 रुपये है। मुंबई में पेट्रोल 100.19 रुपये और डीजल 92.17 रुपये प्रति लीटर पहंुच गया है। चेन्नई में पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 89.65 रुपये प्रति लीटर है। जब कि कोलकाता में पेट्रोल 93.97 रुपये और डीजल 87.74 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा भोपाल में पेट्रोल 102.04 रुपये और डीजल 93.37 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में भी पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर तक पहंुच गया है। इसके अलावा श्री गंगानगर, लखनऊ, बंगलुरु और पटना में तेल की कीमतों में बढ़ौतरी देखी गई है।

Related posts

एएमयू से जिन्ना की तस्वीर हटाने की तैयारी, पेश होगा प्रस्ताव

lucknow bureua

आफताब के नार्कों टेस्ट की प्रक्रिया शुरू,सवालों की लिस्ट तैयार,यहां जानें पूरा अपडेट

Rahul

तिरुपति के सदस्य पद का मामला, टीडीपी विधायक बोली- मैं हिंदू हूं ईसाई नहीं,

lucknow bureua