बिज़नेस

पेट्रोल और डीज़ल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, 13वें दिन भी बढ़ी कीमत

petrol diseal 1 पेट्रोल और डीज़ल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, 13वें दिन भी बढ़ी कीमत

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीज़ल लगातार 13वें दिन महंगा हो गया है। शनिवार को भी पेट्रोल 13 पैसे और डीज़ल 16 पैसे महंगा हो गया। मुंबई में 85 रुपये 78 पैसे और डीज़ल 73 रुपए 36 पैसे प्रति लीटर हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 77 रुपये 97 पैसे हो गया है तो डीज़ल 68 रुपये 90 पैसे हो गया। देश के कई शहरों में पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर के पार कर गया। वहीं डीज़ल की क़ीमत 75 रुपये प्रति लीटर के क़रीब पहुंच गई है। पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों पर सरकार की ओर से अब तक सिर्फ़ आश्वासन मिला है।

petrol diseal 1 पेट्रोल और डीज़ल कीमतों में लगातार बढ़ोतरी, 13वें दिन भी बढ़ी कीमत

बता दें कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि हम एक मजबूत फॉर्मूला बनाने की कोशिश में हैं और समस्या के हल पर काम कर रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी तेल संकट की बड़ी वजह है। वहीं फिक्की ने भी इस पर चिंता जताई है। फिक्की महासचिव दिलीप चिनॉय ने एनडीटीवी से कहा कि आने वाले दिनों में अगर तेल और महंगा होता है तो उसका असर चालू बजट घाटा, महंगाई दर और ज़रूरी चीजों की क़ीमतों पर भी पड़ेगा।

पेट्रोल की कीमत

दिल्ली- 77.97, कोलकाता-80.61, मुंबई- 85.78, चेन्नई- 80.95, बंगलोर- 79.24, भोपाल- 83.59, चंडीगढ़- 74.99, गांधीनगर- 77.26, हैदराबाद- 82.60, जयपुर- 80.75, लखनऊ-78.46, पटना- 83.44, रांची 77.62 रूपये हो गई है।

डीजल की कीमत

दिल्ली- 68.90, कोलकाता- 71.45, मुंबई- 73.36, चेन्नई- 72.74, बंगलोर- 70.09, भोपाल- 72.52, चंडीगढ़-66.91, गांधीनगर-74.05, हैदराबाद-74.89, जयपुर-73.36, लखनऊ- 69.06, पटना-73.60, रांची-72.74 हो गई है।

Related posts

एयर एशिया के इस आॅफर से आप की कर सकते हैं सस्ते में हवाई सफर

Anuradha Singh

बिल्लियों के लिए कपड़े डिजाइन करता है इंडोनेशिया का ये शख्स, जानिए एक महीने की कमाई

Trinath Mishra

मारुति माइक्रो एसयूवी कार पर मिल रही हजारों की छूट, जल्दी करें नहीं तो ऑफर हाथ से निकल जाएगा

Rani Naqvi