featured बिज़नेस

नए साल के दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जाने अपने यहां के रेट

petrol diesel नए साल के दूसरे दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, जाने अपने यहां के रेट

नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन इससे पहले पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी था. गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत महंगी हुई है. आज दिल्ली में पेट्रोल  11 पैसे महंगा हुआ है वहीं कोलकता, मुंबई और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ें हैं. डीजल के दाम दिल्ली में 14 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे, मुंबई और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए गए हैं.

 बता दें कि इंडियन ऑयल (आईओसीएल) की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमशः 75.25 रुपए, 77.87 रुपए, 80.87 रुपए और 78.20 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम क्रमशः बढ़कर 68.10 रुपए, 70.49 रुपए, 71.43 रुपए और 71.98 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.

वहीं IOC की वेबसाइट पर उपलब्ध रेट्स के मुताबिक, साल 2019 में पेट्रोल के दाम 6.3 रुपये प्रति लीटर (Petrol Price in 2019) तक बढ़ें है. वहीं, इस दौरान एक लीटर डीज़ल के दाम 5.1 रुपये (Diesel Price in 2019) बढ़े हैं. हालांकि, साल के आखिरी दिन यानी मंगलवार (31 दिसंबर 2019) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 10 पैसे बढ़कर 75.14 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, डीज़ल की कीमतों में 18 पैसे की तेजी आई है. दिल्ली में डीज़ल के नए दाम बढ़कर 67.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

Related posts

हमारे हथियारों को खिलौना न समझे, फिर भी दोस्ती का हाथ बढ़ाने को तैयार: चीन

Rani Naqvi

प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर में अब महिलाओं के प्रवेश की अनुमति

Rahul srivastava

सोनिया ने राहुल को दिया आशिर्वाद,कहा- मुझे उम्मीद है कि राहुल देश के जन-जन की सेवा करेंगे

Breaking News