featured बिज़नेस

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे और डीजल सात पैसे सस्ता हो गया

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल सात पैसे सस्ता हो गया। पेट्रोल के दाम लगातार 13वें दिन घटे हैं और इस दौरान दिल्ली में यह 3.08 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इन 13 दिनों में डीजल के दाम 2.91 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 79.55 रुपए और डीजल की 73.78 रुपए प्रति लीटर रह गई है।

तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी,दिल्ली में डीजल 28 पैसे और पेट्रोल12 पैसे हुआ महंगा

मुंबई में डीजल आठ पैसे सस्ता होकर 77.32 रुपए प्रति लीटर बिका

बता दें कि देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में भी पेट्रोल 20-20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है तथा इसके दाम क्रमश: 81.43 रुपए, 85.04 रुपए और 82.66 रुपए प्रति लीटर रहे। कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत सात-सात पैसे कम होकर क्रमश: 75.63 रुपये और 78.01 रुपए प्रति लीटर रह गई। मुंबई में डीजल आठ पैसे सस्ता होकर 77.32 रुपए प्रति लीटर बिका।

Related posts

कोरोना वायरस को लेकर बड़ा ऐलान, ब्लू प्रिंट तैयार

Pritu Raj

Kanpur: अब अलार्म बताएगा कूड़ा भरा या नहीं, बेहतर होगी व्यवस्था

Aditya Mishra

2022 तक विकसित प्रदेशों की लिस्ट में यूपी सबसे टॉप पर होगाः अमित शाह

Vijay Shrer