December 12, 2023 12:50 am
बिज़नेस

महंगाई के चलते लोगों के लिए सपने जैसा हो जाएगा पेट्रोल और डीजल: शिवसेना

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

मुंबई। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच शिवसेना ने केंद्र और राज्य में अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी से कहा कि अगर वह जनता के लिए ‘अच्छे दिन’ नहीं ला सकती तो कम से कम ईंधन के दामों को कम करके लोगों के जीवन में स्थिरता ही ला दे।

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

पेट्रोल पंपों पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाने को कहा गया है: शिवसेना

बता दें कि शिवसेना ने दावा किया कि पेट्रोल पंपों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाने के लिए कहा गया है। दरअसल प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ एनडीए सरकार के शासन में ईंधन के बढ़ते दामों का विवरण भी लगाया जाना चाहिए। पिछले ढाई महीने में पेट्रोल की कीमत दिल्ली में कल पहली बार 78 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई। वहीं, डीजल का दाम 69.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

वहीं शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘ सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण करने में सक्षम नहीं है। हाल ही में जब पेट्रोल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर चले गये थे तो केंद्र सरकार ने इसमें हस्तक्षेप किया था। लेकिन लोगों की खुशियां कुछ समय तक ही रहीं क्योंकि ईंधन के दाम दोबारा बढ़ गए।

महंगाई के चलते लोगों के लिए सपने जैसा हो जाएगा पेट्रोल और डीजल: शिवसेना

संपादकीय में कहा गया कि सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि वह माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में पेट्रोल-डीजल के दामों को नहीं ला रही है। इसलिए अब पेट्रोल और डीजल इतने महंगे हो जाएंगे कि लोगों के लिए सपने जैसे हो जाएंगे।

Related posts

हाई कोर्ट ने दिया सुब्रत रॉय को झटका, मुंबई एंबी वैली की होगी नीलामी

Rani Naqvi

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, लाल निशान पर कारोबार कर रहे सेंसेक्स-निफ्टी

Rahul

इन कंपनियों पर आफर बनकर टूटा कोरोना का कहर , गिरती अर्थव्यवस्था से कैसे बचेगा भारत?

Mamta Gautam