featured देश

फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितना हुआ इजाफा

Petrol फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए कितना हुआ इजाफा

नई दिल्ली। एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।  अक्टूबर महीने में ही पेट्रोल के दाम में तीसरी बार बढ़े हैं वहीं डीजल दूसरी बार महंगा हुआ है। पेट्रोल 1.34 प्रति लीटर और डीजल 2.37 प्रति लीटर महंगा हो गया।कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और डॉलर के खिलाफ रुपये के उतार-चढ़ाव के कारण तीनों सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

petrol

आईओसी ने एक बयान जारी कर बताया, “अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के खिलाफ रुपये की विनिमय दर पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और बाजार के हिसाब से ही आगे कीमतों का निर्धारण किया जाएगा।”

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 66.45 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.08 रुपये, मुंबई में 72.83 रुपये और चेन्नई में 65.96 रुपये प्रति लीटर होगी।

डीजल की कीमतें दिल्ली में 55.38 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 57.64 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 61.05 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 56.95 रुपये प्रति लीटर होंगी।

बता दें कि वैश्विक बाजार में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों के अनुरूप घरेलू बाजार में इसकी कीमतें तय की जाती है।

Related posts

आतंकवादियों से लड़ने को पाकिस्तान भारत से मदद क्यों नहीं मांग सकता: राजनाथ सिंह

Rani Naqvi

बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा चुनाव आयोग, बढ़ती मंहगाई का जनता देगी जवाब- हर्षवर्धन चौहान

Rani Naqvi

प्रदेश की युवा ताकत को मजबूती दे रहे आकाश पांडेय, अवधी विकास संस्थान ने किया सम्मानित

Aditya Mishra