featured देश बिज़नेस राज्य

आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 77 रुपये 89 पैसे पर पहुंचा

आज जनता को मिली थोड़ी राहत, पेट्रोल की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं, डीजल 25 पैसे मंहगा

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर तेल की कीमतों में कटौती की. कल के मुकाबले आज पेट्रोल दिल्ली में 17 पैसे और डीजल 16 पैसे सस्ता बिक रहा है. शहर में आज पेट्रोल की कीमत 77 रुपये 89 पैसे और डीजल 72 रुपये 58 पैसे प्रति लीटर है.

diesel आज फिर घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 77 रुपये 89 पैसे पर पहुंचा

मुंबई में पेट्रोल आज 83 रुपये 40 पैसे प्रति लीटर

वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल आज 83 रुपये 40 पैसे और डीजल 76 रुपये पांच पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होना है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कमी

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का भाव अक्टूबर में करीब चार साल के उच्च स्तर तक जाने के बाद लगभग 20 फीसदी टूटा है. कच्चे तेल का दाम अक्टूबर के पहले सप्ताह में 86 डॉलर प्रति बैरल से उपर चला गया था, जो करीब 16 डॉलर लुढ़ककर 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी 18 अक्टूबर से देखी जा रही है. तब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 82 रुपये 62 पैसे और डीजल की कीमत 75 रुपये 58 पैसे थी. उसके बाद से या तो तेल के दाम स्थिर रहे हैं या घटे हैं. तेल की कीमतों में कटौती की बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में कमी आना है.

वहीं इसके पहले तेल की कीमतों पर लगातार बढ़ोतरी जारी थी इसी बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने भारत बंद का ऐलान किया था। हालॉकि इस आंदोलन में कांग्रेस को कई पार्टियों का साथ भी देखने को मिला था। वहीं इस विरोध को देखते हुए बीजेपी ने भी टैक्स में कटौती करते हुए आम आदमी को राहत पहुचाई थी।

Related posts

ईद-उल-जुहा पर नहीं थमी आतंकवाद की आग, पाक ने तोड़ा सीजफायर

piyush shukla

एक बार फिर खबरों में आधार डेटा, हैक हुआ आधार सॉफ्टवेयर

Rani Naqvi

यूपी: पटना RPF की अवैध टिकट बेचने वालों पर कार्रवाई, एक दलाल को किया गिरफ्तार

Saurabh