featured देश राज्य

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

नई दिल्ली:विपक्ष के विरोध प्रदर्शनों के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। आज एक बार फिर कीमतों में बढोतरी हुई है। पेट्रोल 28 पैसे और डीजल 22 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.28 रु/ली और डीजल 73.30 रु/ली पर पहुंच गया है। आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 88.67 रु/ली और डीजल 77.82 रु/ली पर पहुंच गया है। देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के पभणी में बिक रहा है। परभणी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 90.45 रु/ली और डीजल 78.34 रु/ली के भाव से मिल रहा है।

 

petrol price पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का सिलसिला जारी, आज फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ इजाफा

 

ये भी पढें:

 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में 44.46 प्रतिशत हुआ मतदान,आज दोपहर तक आएंगे रिजल्ट
उत्तर प्रदेशः पूर्व मंत्री तोताराम यादव ने शिवपाल और अखिलेश यादव के विवाद के बीच दिया बड़ा बयान

अन्य शहरों की बात करें तो कोलकाता में पेट्रोल 83.14 रु/ली और डीजल 75.15 रु/ली, चेन्नई में पेट्रोल 84.49 रु/ली और डीजल 77.49 रु/ली, भोपाल में पेट्रोल 87.03 रु/ली और डीजल 77.23 रु/ली, लखनऊ में पेट्रोल 81.01 रु/ली और डीजल 73.42 रु/ली की दर से बिक रहा है।

 

वहीं पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम और डॉलर के मुकाबले रुपये की घटती कीमत को लेकर सरकार हरकत में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अर्थव्यवस्था पर बैठक बुलाई है। इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली भी शामिल होंगे और इनके साथ ही कुछ कैबिनेट मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।

 

ये भी पढें:

 

उत्तर प्रदेशः सीएम के दौरे से पहले बदली गांव की तस्वीर
जानिए क्या है दिल्ली सरकार की डोर स्टेप डिलीवरी योजना ? कैसे घर-घर तक पहुंचेंगी सेवाएं

 

By: Ritu Raj

Related posts

राजस्थान में वायुसेना का जगुआर दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

bharatkhabar

… अन्तत: हाथरस प्रकरण में हुई सीबीआई जांच की सिफारिस

Trinath Mishra

दुनिया को कोरोना और जंग में झौंक कर आसमान में नई दुनिया की तलाश में निकला चीन..

Mamta Gautam