featured देश बिज़नेस राज्य

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी, पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 78 पैसे ली.

आज जनता को थोड़ी राहत, पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी है. आज तेल कंपनियों ने दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल पर 21 पैसे और डीजल पर 17 पैसे की कटौती की. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 78 पैसे और डीजल 73 रुपये 36 पैसे पर पहुंच गई.

diesel पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी का सिलसिला जारी, पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 78 पैसे ली.

पेट्रोल के दाम 84 रुपये 28 पैसे प्रति लीटर

वहीं मुंबई की बात करें तो आज पेट्रोल के दाम 84 रुपये 28 पैसे और डीजल 76 रुपये 88 पैसे प्रति लीटर हैं. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.99 रुपए थी तो वहीं, डीजल की कीमत 73.53 रुपए थी.

गुजरात में पेट्रोल के मुकाबले डीजल अधिक महंगा

वहीं, गुजरात में पेट्रोल के मुकाबले डीजल अधिक महंगा बिक रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक दिन की स्थिरता को छोड़ दिया जाए तो लगातार 17 दिनों से गिरावट देखी जा रही है. इससे लगातार बढ़ रहे तेल के दामों से लोगों को राहत मिली है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती अभी जारी रह सकती है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में लगातार नरमी का रुख देखा जा रहा है. पिछले करीब एक महीने में ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 14 डॉलर फिसला है.

इस बीच ईरान पर चार नवंबर से लगने वाले प्रतिबंध के कारण तेल की आपूर्ति में जो कमी आने से कीमतों में जो तेजी की उम्मीद की जा रही थी, उसकी संभावना कम हो गई है.

Related posts

ब्रिटिश संसद के बाहर सिख को मुस्लिम समझ किया हमला, हमलावर बोला ”मुस्लिम गो बैक”

Vijay Shrer

पीएम का ताल्चर उर्वरक संयंत्र,ओडिशा की आधारशिला रखने के बाद वक्तव्य

mahesh yadav

पूर्व आर्मी चीफ ने कहा- सैनिकों की मौत का बदला लेने के लिए की थी सर्जिकल स्ट्राइक

Pradeep sharma