featured Breaking News देश

फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट

petrol फिर से बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट

आम लोगों को परेशान करने वाली एक खबर है. रविवार को एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो गया है. शुक्रवार को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद पेट्रोल और डीजल में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी.
आज लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज दिल्ली में जहां पेट्रोल 8 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया तो डीजल में भी 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.46 रुपये पर तो डीजल 71.07 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम
शहर- पेट्रोल, डीजल
दिल्ली- 81.46, 71.07
मुंबई- 88.16, 77.54
चेन्नै- 84.53, 76.55
कोलकाता- 83.03, 74.64
नोएडा- 81.95, 71.57
रांची- 81.07, 75.25
बेंगलुरु- 84.18, 75.34
पटना- 84.08, 76.64
चंडीगढ़- 78.43, 70.82
लखनऊ- 81.86, 71.51

Related posts

कांग्रेस के जिला प्रभारी मीणा ने आज की पदाधिकारियों से मुलाकात, जानें किस दिन होंगे धौलपुर स्थानीय निकाय के चुनाव

Trinath Mishra

बाराला केस: पीड़िता ने चेहरे से हटाया नकाब, बोली- आरोपियों को आनी चाहिए शर्म

Rani Naqvi

CM योगी ने साइकिल रैली को झण्डी दिखाकर किया रवाना, लखनऊ से दिल्ली तक जाएगी साइकिल रैली

Rahul