featured बिज़नेस

भैया दूज के मौके पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने आपके शहर का रेट

petrol desol भैया दूज के मौके पर सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जाने आपके शहर का रेट

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों लेकर अकसर लोग परेशान रहते हैं। क्योंकि पेट्रोल-डीजल कीमतें घटती कम और बढ़ती ज्यादा है। लेकिन इस बार दिवाली के मौके पर और दिवाली के आखिरी दिन भैया दूज को पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर आई है। भैया दूज के मौके पर पेट्रोल जीजल के दाम घट जाएंगे और पेट्रोल और डीजल खरीदने वालों को इससे काफी हद तक राहत मिलेगी।

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। इसका मतलब है कि आज आपको पेट्रोल-डीजल की घटी हुई कीमत ही चुकानी पड़ेगी। चलिए हम आपको बताते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस कीमत पर बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल में 6 पैसे की गिरावट आई है, जिससे एक लीटर पेट्रोल का भाव यहां 72.92 रुपये पर आ गया है। वहीं, डीजल में 10 पैसे की गिरावट आई है, जिससे एक लीटर डीजल का भाव 65.85 रुपये पर आ गया है। कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 6 पैसे की गिरावट के साथ 75.57 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 10 पैसे की गिरावट के साथ 68.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

उधर मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल में 6 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे यहां पेट्रोल 78.54 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। वहीं, डीजल में 11 पैसे की गिरावट आने से यह 69.01 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 7 पैसे की गिरावट के साथ 75.72 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 10 पैसे की गिरावट के साथ 69.55 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अब दिल्ली से सटे शहरों गुरुग्राम और नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल दिल्ली से महंगा 74.61 रुपये प्रति लीटर पर और डी़जल भी दिल्ली से महंगा 66.11 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 72.82 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 65.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। पेड्रोल-डीजल की आज की इस घटती हुई कीमत को आप दिवाली का तोहफा भी कह सकते हैं। क्यों कि अब तक सिर्फ लोगों को पेड्रोल-डीजल की बढ़ती हुई कीमतों का ही सामना करना पड़ रहा था। जिससे हर कोई परेशान था। आज की कीमत से लोगों को काफी राहत मिली है और इस वजह से त्योहार मनाने की खुश दोगुनी हो गई है।

Related posts

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख

Anuradha Singh

पीजीआई के आरडीए ने मुख्यमंत्री से कोरोना संक्रमित मरीजों के डिस्चार्ज के प्रोटोकॉल में की बदलाव की मांग

sushil kumar

कांग्रेस के सांसद कार्ति चिंतबरम को हुआ कोरोना..

Rozy Ali