featured देश राज्य

दिल्ली में है हनीप्रीत! HC में दायर कि आग्रीम जमानत के लिए याचिका

petition, arthur bail, honeypreet, delhi hc, dera sacha sauda

नई दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा हुए पूरा एक महीना हो गया है। लेकिन उसकी सबसे करीबी मानी जाने वाली हनीप्रीत अभी भी एक पहेली बनी हुई है। जिसे जितना सुलझाने की कोशिश की जाती है वो उतना उलझ जाती है। हनीप्रीत की तलाश में देश-दुनिया में भटक रही हरियाणा पुलिस को हनीप्रीत के बारे में एक नई जानकारी मिली है। हनीप्रीत की तरफ से दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रीम जमानत के लिए याचिका दायर की गई है। उसके वकील प्रदीप आर्या का कहना है कि बीते सोमवार को हनीप्रीत दिल्ली में ही थी और वो उनसे मिलने उनके ऑफिस आई थी।

petition, arthur bail, honeypreet, delhi hc, dera sacha sauda
honeypreet in delhi

बता दें कि ऐसे में ये साफ हो रहा है कि जिस हनीप्रीत को देश दुनिया में ढूंढा जा रहा था। असल में वो दिल्ली में ही थी और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बीते सोमवार को हनीप्रीत ने कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है। जमानत के लिए उसने दिल्ली हाई कोर्ट के वकील प्रदीप आर्या से मुलाकत की थी। उसने अपने वकील से बचाव के लिए रास्ता ढूंढने को  कहा। हनीप्रीत की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई मुमकिन है। अगर कोर्ट हनीप्रीत की याचिका मंजूर कर लेता है तो हनीप्रीत को ढूंढने में नाकाम हरियाणा पुलिस का चेहरा देखने लायक होगा। क्योंकि जिसे तलाशने के लिए हरियाणा पुलिस ने दिन रात एक कर दिया दुनियाभर की खाक छान दी नेपाल तक उसकी तलाश करने पर कुछ नहीं मिला असल में वो पड़ोस में निकली और उस पर ये कि अब वो तीन हफ्ते तक ठाठ से रहेगी।

वहीं हनीप्रीत को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि हनीप्रीत के पास बाबा से जुड़े रसूखदारों और नेताओं के तमाम राज हैं। अपनी पोल खुलने के डर से इन्हीं सफेदपोशों के इशारे पर हनीप्रीत को गायब किया गया। अब इन्हीं लोगों से जान छुड़ाने के लिए हनीप्रीत कोर्ट की शरण में पहुंची है। यदि कोर्ट याचिका को स्वीकार करता है तो मुमकिन है कि उसे कुछ दिन की ट्रांजिट बेल मिल जाए।

Related posts

Jammu Kashmir: नौगाम में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मजदूरों पर ग्रेनेड फेंकने वाला आंतकी ढेर

Nitin Gupta

1962 के युद्ध में चीन से कठिन मोर्च पर भारत ने लिया था लोहा, जानिए कैसे

Rani Naqvi

13 जनवरी 2022 का पंचांग: लोहड़ी का त्यौहार आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar