नई दिल्ली। वकीलों के संगठन नेशनल लॉयर्स कैंपेन फॉर जुडिशियल ट्रांसपेरेंसी एंड रिफार्म ने सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक सुधारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सोमवार इस संगठन ने याचिका पर सुनवाई करने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने इन याचिकाओं पर मार्च में सुनवाई करने का फैसला किया है। याचिका में मांग की गई है कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला जाए।

बता दें कि अभी तक हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति के लिए नाम कॉलेजियम सरकार के पास भेजती है। याचिका में राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (एनजेएसी) को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है। याचिका में सुप्रीम कोर्ट में मामलों की सुनवाई की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की मांग कही गई है। आज जब इस मामले को चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन किया गया तो उन्होंने इसे मार्च में लिस्ट करने का आदेश दिया।