featured देश यूपी राज्य

छत्तीसगढ़ः चुनावी सभा में दहाड़े योगी, कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

चुनावी सभा में दहाड़े योगी, कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

छत्तीसगढ़ः विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार में जुटी बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता आज प्रदेश की रणभूमि में उतरे है। बीजेपी की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धमतरी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे है। इस दौरान योगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान 20 नवंबर यानी मंगलवार को होगा।सीएम ने गौर फरमाते हुए का कि मंगलवार बजरगंबली का दिन है।योगी ने कहा कि जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं।

 

चुनावी सभा में दहाड़े योगी, कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं
चुनावी सभा में दहाड़े योगी, कहा जो राम का नहीं वो किसी काम का नहीं

इसे भी पढ़ेःछत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र

गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। राहुल गांधी और भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4-4 रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सांसद हेमा मालिनी ने जनसभा को संबोधित करेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कोरबा, तखतपुर, कवर्धा और भिलाई में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को भी चार जनसभाएं की थी।

आदित्यनाथ ने अपना दमखम लगा दिया है

छत्तीसगढ़ में भाजपा को चौथी बार सत्ता में काबिज करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना दमखम लगा दिया है। योगी धमतरी, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वे रायपुर पहुंचेंगे और पहली रैली धमतरी जिले की कुरूद विधानसभा में रैली करेंगे। इसके बाद रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा में जनसभा करेंगे।इसके बाद लखनऊ के लिए कूच करेंगे।

महेश कुमार यादव

Related posts

महाभारत का 18 अंक से क्या है कनेक्शन, क्यों आज दिन तक नहीं सुलझ सका 18 का रहस्य..

Rozy Ali

जमीनी विवाद को लेकर सपा नेता को मारी गोली, गंभीर रुप से घायल

Rahul srivastava

यूपी में अखिलेश ने कम्बल वितरण के लिए दिए 17 करोड़ रुपये

Anuradha Singh